10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा स्थायीकरण नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

पारा िशक्षकों ने िदया 15 िदनों का अल्टीमेटम पारा शिक्षकों के टेट पास की वैधता बची एक वर्ष समान काम के लिए नहीं मिल रहा समान वेतन जामताड़ा : स्थान गांधी मैदान में रविवार को टेट पास पारा शिक्षकों ने बैठक आयोजित की. इसकी अध्यक्षता विजय कुमार वर्मण ने की. इस दौरान पारा शिक्षकों की […]

पारा िशक्षकों ने िदया 15 िदनों का अल्टीमेटम

पारा शिक्षकों के टेट पास की वैधता बची एक वर्ष
समान काम के लिए नहीं मिल रहा समान वेतन
जामताड़ा : स्थान गांधी मैदान में रविवार को टेट पास पारा शिक्षकों ने बैठक आयोजित की. इसकी अध्यक्षता विजय कुमार वर्मण ने की. इस दौरान पारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. पारा शिक्षकों ने 15 दिनों के अंदर पारा शिक्षकों के समायोजन करने का अल्टीमेटम दिया. इसके बाद आंदोलन करने का निर्णय लिया. कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण ही पारा शिक्षकों का भविष्य अंधकार में है. वर्ष 2013 में टेट पास पारा शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र की वैध्यता मात्र एक वर्ष बचा हुआ है.
केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को पारा शिक्षकों के स्थायीकरण के लिए छूट दिये जाने के बाद भी सरकार उदासीन रवैया अपना रही है. संघ के विजय वर्मण ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण 15 वर्षों से सेवा दे रहे पारा शिक्षकों का परिवार बदहाल है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार समान काम के लिए समान वेतन दे रही है और न ही समय पर ही मानदेय का भुगतान कर रहा है. इस मौके पर हिमांशु भंडारी, चिन्मय कविराज, गुणा हेंब्रम, तरंग चौधरी, दीलीप झा, अचिंत मंडल, बाबलू दुबे, पिंटू मिश्रा, साधन मंडल, सुकुमार मंडल, राजेंद्र टुडू, नीलकंठ मंडल, ननी भूषण बल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें