10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरेका में कथक नृत्य कार्यशाला आयोजित

मिहिजाम : चिरेका में कत्थक नृत्य शैली पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन चिरेका सांस्कृतिक संगठन द्वारा किया गया. चितरंजन क्लब में इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य कार्मिक अधिकारी जी श्रीनिवास राव चिरेका एवं अध्यक्ष चिरेका सांस्कृतिक संगठन ने सात सितंबर को किया. रविंद्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता की प्रोफेसर व प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना अमिता दत्ता […]

मिहिजाम : चिरेका में कत्थक नृत्य शैली पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन चिरेका सांस्कृतिक संगठन द्वारा किया गया. चितरंजन क्लब में इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य कार्मिक अधिकारी जी श्रीनिवास राव चिरेका एवं अध्यक्ष चिरेका सांस्कृतिक संगठन ने सात सितंबर को किया. रविंद्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता की प्रोफेसर व प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना अमिता दत्ता प्रशिक्षक थी. श्रीमती दत्ता ने वर्ग अनुसार प्रतिभागियों को विभिन्न कत्थक नृत्य शैलियों को लेकर सुझाव दिए व प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया. रेल परिवार से कुल 40 प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया.
चिरेका सांस्कृतिक संगठन द्वारा आयोजित यह कत्थक नृत्य कार्यशाला प्रतिभागियों को नयी दिशा दिखायेगा एवं उन्हें एक बड़े मंच तक पहुंचाने में मददगार साबित होगा. इस दो दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह आठ सितंबर को चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल मुख्य अथिथि के रूप में तथा चिरेका महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा अमिता तायल सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. कार्यशाला के समापन के मौके पर चिरेका सांस्कृतिक संगठन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया, जिसमें युवा कलाकारों द्वारा शास्त्रीय संगीत व मनमोहक कत्थक नृत्य पेश किया गया. चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने चिरेका सांस्कृतिक संगठन के प्रयासों की एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की सरहाना करते हुए समूह नकद पुरस्कार 25000 रुपये की घोषणा की एवं प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें