14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम : मास्टर माइंड पकड़ाया

बंगाल के एक व्यक्ति के खाते से उड़ाया 15 हजार रुपये पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस प्रशासन को एक बार फिर बड़ी उपलब्धी मिली. साइबर क्राइम का अपराधी धमेंर्द्र सिंह बुधवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर सरखेलडीह गांव में […]

बंगाल के एक व्यक्ति के खाते से उड़ाया 15 हजार रुपये

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस प्रशासन को एक बार फिर बड़ी उपलब्धी मिली. साइबर क्राइम का अपराधी धमेंर्द्र सिंह बुधवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर सरखेलडीह गांव में छापामारी अभियान चला कर साइबर अपराधी धमेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. इस बात की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर दिया. उन्होंने बताया कि बंगाल के बेरेकपुर निवासी अमर प्रसाद चटोपाध्याय को 18 जून 2016 को फोन आया. फोन पर उक्त आरोपी ने अपने आप को एसबीआई अधीकारी बताया.
कहा कि आपका एटीएम की जांच करना है नहीं तो एटीएम बंद कर दिया जायेगा. उसके द्वारा एटीएम के उपर लिखे 16 डिजीट का नंबर मांगा गया. उसके बाद ओटीपी नंबर मांगा गया. ओटीपी नंबर देने के साथ ही अमर प्रसाद चटोपाध्याय के खाता से 15 हजार रुपए की निकासी कर ली गयी.
बैरकपुर में दर्ज है मामला
श्री चटोपाध्याय ने बेरेकपुर थाना में मामला दर्ज करया. कांड संख्या 48-2016 दर्ज कराया गया. उसके बाद क्राइम ब्रांच ने अपना काम शुरु कर दिया. जांच में पाया गया कि उक्त आरोपी जामताड़ा थाना क्षेत्र के सरखेलडीह निवासी है. बंगाल पुलिस ने जामताड़ा पुलिस अधीक्षक से संर्पक किया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम गठित कर छापामारी अभियान चला कर धमेंर्द्र सिंह को पकड़ा गया. आरोपी को पकड़ कर बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है. मौके पर पुलिस निरीक्षक रवींद्र कुमार सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें