24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतों पर परिषद की नजर

अधिविद परिषद की टीम ने किया इंटर महाविद्यालय का औचक निरीक्षण मिहिजाम : इंटर महाविद्यालय के भौतिक निरीक्षण को लेकर झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के क्षेत्रीय कार्यालय दुमका की दो सदस्यीय टीम ने जनजातीय संध्या इंटर महाविद्यालय का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. टीम में परिषद के दुमका कार्यालय के ओएसडी महेेश्वर चौधरी तथा अश्विनी […]

अधिविद परिषद की टीम ने किया इंटर महाविद्यालय का औचक निरीक्षण

मिहिजाम : इंटर महाविद्यालय के भौतिक निरीक्षण को लेकर झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के क्षेत्रीय कार्यालय दुमका की दो सदस्यीय टीम ने जनजातीय संध्या इंटर महाविद्यालय का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. टीम में परिषद के दुमका कार्यालय के ओएसडी महेेश्वर चौधरी तथा अश्विनी यादव शामिल थे. टीम के सदस्यों ने विभिन्न बिंदुओं पर प्राचार्य प्रो रुपेश कुमार से जानकारी प्राप्त किया. जांच दल ने महाविद्यालय के आधारभूत संसाधनों की जानकारी ली महाविद्यालय के वर्ग कक्षा पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला भवन का निरीक्षण किया.
प्राचार्य से भवन की वर्तमान दशा वर्ग कक्षा की संख्या, पुस्तकालय में मौजूद पुस्तको की संख्या, प्रयोगशाला के हालात प्रायोगिक उपकरण छा़त्रों की संख्या तथा पिछले कुछ वर्षों में सफल रहे छात्रों का प्रतिशत की जानकारी ली. इसके अलावा वर्तमान में कार्यरत शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया.
जांच दल के सदस्य मधेवश्वर चौधरी ने बताया कि जैक के निर्देश पर राज्य भर मे संचालित सभी अंगीभूत एवं संबंधन प्राप्त इंटर महाविद्यालयों का निरीक्षण कर उनकी वास्तविक दशा की जांच कर इसकी रिपोर्ट परिषद अध्यक्ष को सौंपा जाना है. मालूम हो कि परिषद समय-समय पर राज्य भर में संचालित महाविद्यालयों के भौतिक जांच के द्वारा यह पता लगाने का प्रयास करती है कि कॉलेजों में छात्रों के हित में किन सुविधाओं को प्रदान करने की आवश्यकता है. साथ ही उसके द्वारा प्रदत्त की जारी सहायता का उपयोग महाविद्यालय किस प्रकार कर रहे हैं.
टीम ने कहा : निरीक्षण की रिपोर्ट परिषद को भेजी जायेगी
मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो कैलाश प्रसाद साव, सत्यदेव महतो, सुनिल साव, बीएन पंडित, अशोक सिन्हा, सुकल मरांडी, एचएन पंडित, सुबोध पौद्दार हुसैन अली, विनय सिन्हा, डॉ पूनम कमारी, संगीता सिन्हा, रश्मी गुप्ता, गैर शैक्षणिक कर्मियों में सीता मरांडी, गोपाल मरांडी, मानिकलाल महतो, लक्ष्मण मंडल, घनश्याम मंडल, राजीव रंजन शर्मा, जयप्रकाश मंडल, प्रेम पासवान, शांति देवी, प्रमिला हेंब्रम, मिश्री सोरेन, श्रवण सोरेन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें