24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-बरोरा हॉस्पिटल कॉलोनी की महिलाओं ने की फरियाद, जीएम साहब। सुरक्षा की गारंटी तो दें

-बरोरा हॉस्पिटल कॉलोनी की महिलाओं ने की फरियाद, जीएम साहब। सुरक्षा की गारंटी तो दें 10 फोटो : छत से प्लास्टर गिरते व जजर्र क्वाटर्र 8 महिलाओं का तस्वीर (काषीनाथ) बाघमारा. बरोरा क्षेत्र की डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी के ए और बी टाइप क्वार्टर का हालत काफी खराब है. कब किसकी छत टूट कर गिर जाये, […]

-बरोरा हॉस्पिटल कॉलोनी की महिलाओं ने की फरियाद, जीएम साहब। सुरक्षा की गारंटी तो दें 10 फोटो : छत से प्लास्टर गिरते व जजर्र क्वाटर्र 8 महिलाओं का तस्वीर (काषीनाथ) बाघमारा. बरोरा क्षेत्र की डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी के ए और बी टाइप क्वार्टर का हालत काफी खराब है. कब किसकी छत टूट कर गिर जाये, यह कहा नहीं जा सकता. लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यहां की महिलाओं ने बीसीसीएल प्रबंधन से सुरक्षा की गारंटी की फरियाद की है. क्या कहतीं महिलाएंनर्स, वी टोपो : क्वार्टरों की स्थिति भयावह हो गयी है़ तीन मंजिला क्वार्टर की सीढ़ी चढ़ने पर डर लगता है़ वे जर्जर हो चुकी हैं. गृहिणी, पार्वती देवी : अगल-बगल झाड़ियां रहने के कारण अक्सर क्वार्टर पर विषैला सांप घुसते है़ं पति को सांप ने काटा था. बडी मुश्किल से जान बची. डर बना रहता है. गृहिणी कांति देवी : जानमाल का खतरा बढ़ गया है़ जर्जर होने के कारण लगातार क्वार्टर धंस रहे है़ं लोग से डर से क्वार्टर छोड़ने को मजबूर है़ं बाथरूम के दरवाजा खिड़की सड़ गये है़ंगृहणी शकुंतला देवी : इस बरसात में रहना मुश्किल हो गया है़ छत से पानी टपकने के साथ प्लास्टर भी गिरने लगा है़ दीवार पर करंट प्रभावित हो जाता है़ नर्स सरला सिस्टर : कई बार क्वार्टर की मरम्मत के लिए प्रबंधन को पत्र दिया़ इंजीनियर, ओवरसियर द्वारा जांच की जा चुकी है. लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता है. गृहिणी शकीला बीबी : बाथरूम, रसोई घर की हालत काफी जर्जर है़ मरम्मत की दिशा में कार्रवाई नहीं हुई़ बारिश होने के साथ क्वार्टर पानी से भर जाता है़ महिला कर्मी रीता देवी : बालकोनी टूट कर गिर रहा है़ बाल बच्चों की जान सांसत में है़ सुरक्षा की दृष्टिकोण से क्वार्टर काफी कमजोर हो गया है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है़महिला कर्मी मुन्नी कुमारी : सीढ़ी टूट कर बिखर गयी है़ सीढ़ी पर चढ़ने उतरने काफी कठिनाई होती है़ प्रबंधन भी जर्जर क्वार्टरों का हाल देख चुका है. लेकिन दो साल बाद भी मरममत नहीं हुई.क्या कहता है प्रबंधन जीएम एसके मुखोपध्याय ने कहा कि जर्जर क्वार्टर के बारे में जानकारी नहीं है़ जांच पडताल के बाद आवश्यक कार्रवाई करेंगे, जर्जर क्वार्टर की मरम्मत करायी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें