21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द पूरा हो कोर्ट रोड निर्माण

निरीक्षण . आरक्षी अधीक्षक पहुंचे जायजा लेने कोर्ट रोड में बन रहे सड़क का निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक ने कहा लोगों को आवागमन में ना हो किसी प्रकार की परेशानी कार्यपालक अभियंता ने बनाया मौसम खराब होने का बहाना कार्य में तेजी लाने और अधूरी पुल का निर्माण का दिया आदेश जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक […]

निरीक्षण . आरक्षी अधीक्षक पहुंचे जायजा लेने

कोर्ट रोड में बन रहे सड़क का निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक ने
कहा लोगों को आवागमन में ना हो किसी प्रकार की परेशानी
कार्यपालक अभियंता ने बनाया मौसम खराब होने का बहाना
कार्य में तेजी लाने और अधूरी पुल का निर्माण का दिया आदेश
जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को कोर्ट रोड में बन रहे सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जामताड़ा रेलवे फाटक से लेकर पुरानी कोर्ट परिसर तक बन रही सड़क निर्माण कार्य देखने पहुंचे. मौके पर उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता जय प्रकाश सिंह और जेई संतोष कुमार उपाध्याय को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. श्री सिंह ने कहा कि इतने दिनों से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है,
जिसे अब तक पूरा हो जाना चाहिए था. जो अब तक पूरा नहीं हो पाया. ये दुख की बात है, उन्होंने कार्यपालक अभियंता और जेई को निर्देश दिया कि रोड साइड में जो छड़ निकला हुआ है उसे तुरंत मोड़ कर उस पर मिट्टी दें ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो. वहीं एक जगह अधूरा पुल निर्माण किया गया था. उसे पूरा करने का निर्देश दिया. श्री सिंह ने कहा कि आवागमन में वाहन चालक या राहगीरों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका पूरा-पूरा ध्यान रखने की जरूरत है. मौके पर कार्यपालक अभियंता जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मौसम खराब है जिस कारण कार्य धीमी गति से चल रही है. वहीं मिट्टी अधिक गीली होने के करण जो भी चिप्स दिया जाता है वो जमीन के अंदर धंस जाता है. बताते चलें कि सड़क की समस्या से परेशान लोगों ने कई बार आवाज उठायी. यहां तक कि लोग सड़क पर भी उतरे करीब तीन साल से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया कार्य अवधि को भी विभाग द्वारा बढ़ाया गया. लेकिन फिर भी काम पूरा नहीं हो पाया इन सभी समस्याओं को देखते हुए खुद एसपी मनोज कुमार सिंह ने इसका पहल किया उनकी आने की सूचना पाकर विभाग पूरी जोर शोर के साथ काम करती दिखी. अगर इसी स्थिति में काम किया जाता तो महज तीन माह में सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें