जामताड़ा : भाजपा के स्थानीय नेता की मांग और जिले के प्रभारी मंत्री अमर बाउरी का अथक प्रयास का फल है 50 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर. उक्त बातें भाजपा के जिला महामंत्री अनूप पांडे एवं सम्राट मिश्रा ने संयुक्त रूप से वयान दिया. कहा : जिले के विधायक अपनी वाह वाही करना छोड़ दे.
जिले के लोग विधायक के बारे में अच्छी तरह जान चुके है वे वॉट सेफ और फेसबुक वाले विधायक है. उन्हें वॉट सेफ और फेसबुक से फुरसत मिलेगी तभी तो जिले के बारे में सोचेंगे जिले के विकास में भाजपा का योगदान है ना कि जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी का. वही श्री पांडे ने कहा कि पिछले दिनो सीता काटा में तो घटना घटी थी. वो सोची समझी समझी थी, विधायक के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया था. जात पात की राजनिति करने वाले विधायक को यहां कि जनता जान चुकी है. जिसका जवाब यहां की जनता समय आने पर देगी.