आस्था . जिलेभर में धूमधाम से मना हरित तालिका व्रत, मंदिरों में लगी रही भीड़
Advertisement
तीज व्रत कर मांगा अखंड सौभाग्य का आशीष
आस्था . जिलेभर में धूमधाम से मना हरित तालिका व्रत, मंदिरों में लगी रही भीड़ निर्जला उपवास रख कर पति के लंबी आयु की प्रार्थना जामताड़ा : जिलेभर में रविवार को तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिनों ने गौरी-शंकर की पूजा कर पति के दीर्घायु की कामना की. इस अवसर […]
निर्जला उपवास रख कर पति के लंबी आयु की प्रार्थना
जामताड़ा : जिलेभर में रविवार को तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिनों ने गौरी-शंकर की पूजा कर पति के दीर्घायु की कामना की. इस अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में भीड़ लगी रही. पूजा के दौरान महिलाओं ने निर्जला व्रत भी रखा. अवसर पर विवाहिताओं ने नये-नये कपड़े पहन विधि-विधान से पूजन किया. साथ ही महिलाएं सोलह श्रृंगार भी की हुई थी. इस अवसर पर मंदिरों व घरों में खास सजावट की गयी थी. खास कर मां चंचला मंदिर स्थित शिव पार्वती मंदिर, हटिया रोड शिव मंदिर, दुमका रोड शिव मंदिर, सूर्य मंदिर स्थित शिव मंदिर, न्यू टाउन शिव मंदिर, सर्खेलडीह शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा के श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
पूजा का महत्व : तीज पूजा महत्व के विषय में पंडित संजय पांडेय ने कहा कि तीज व्रत कथा का महत्व हमारे वेदों में भी है. कहा कि इस व्रत को मां पार्वती ने शुरू किया था. जिसका अनुकरण आज भी हमारे देश में हो रहा है. उन्होंने तीज व्रत के महत्व को प्रकाश डालते हुए कहा कि जो भी महिलाएं आस्था के साथ इस व्रत करती हैं, उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement