18 सितंबर को होगा पुनर्गठन
Advertisement
संताल समाज बाइसी का पुनर्गठन को लेकर दिया प्रस्ताव
18 सितंबर को होगा पुनर्गठन जामताड़ा : संताल समाज बाइसी का पुनर्गठन को लेकर रविवार को प्रखंड सभागार में बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने की. बैठक का संचालन करते हुए संथाल परगना बाइसी पुनर्गठन के संयोजक शिक्षक सुनील कुमार बास्की ने संताल परगना बाइसी दिसाम दिहारी राज्य, प्रमंडल, देश, […]
जामताड़ा : संताल समाज बाइसी का पुनर्गठन को लेकर रविवार को प्रखंड सभागार में बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने की. बैठक का संचालन करते हुए संथाल परगना बाइसी पुनर्गठन के संयोजक शिक्षक सुनील कुमार बास्की ने संताल परगना बाइसी दिसाम दिहारी राज्य, प्रमंडल, देश, जिला, पंचायत, प्रखंड व ग्राम स्तर पर पुनर्गठन करने का प्रस्ताव दिया. श्री बास्की ने कहा कि इस बाइसी गठन करने का मुख्य उद्देश्य झारखंड के पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के जिला में सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को सही ढंग से संचालित कराना है.
बाइसी का पुनर्गठन 18 सितंबर को प्रखंड सभागार में हाेगा. जिसमें सभी लोगों को भाग लेने की अपील की गयी. इस अवसर पर जिप सदस्य अमिता टुडू, सुनील कुमार हांसदा, प्रो सुनील कुमार मरांडी, कार्मेल सोरेन, फतेहपुर के सुनील हांसदा, कृष्ण कुमार बेसरा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement