जामताड़ा : मिहिजाम के जियाजोरी गांव के बाउरी टोला में डायरिया से आधा दर्जन लोगों के आक्रांत होने की सूचना पर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने गांव पहुंचे. उन्होंने मरीजों को हाल जाना. उन्होंने एंबुलेंस की व्यवस्था कर डायरिया पीड़ितों को सदर अस्पताल भेजा. मुखिया श्यामलाल सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी लेकिन किसी ने नहीं सुनी. विधायक ने कहा कि मुखिया ने विभाग को पहले सूचना दी तो क्यों नहीं सुनी गयी.
गांव में ब्लीचिंग पाउडर भी नहीं दिया गया है. उन्होंने तुरंत गांव के सभी कूपों में ब्लीचिंग पाउडर डालने का निर्देश दिया. इस अवसर पर राम बाउरी, दुलाल बाउरी, डब्ल्यू बाउरी, गोपाल बाउरी, प्रभाव बाउरी, कमल बाउरी, रफीक अंसारी, दाऊद अंसारी, इस्लाम अंसारी, परिमल मंडल, तपन दास, अभय पांडे, बीरबल अंसारी, छोटेलाल महतो आदि थे.