बानो/मनोहरपुर : सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचरागढ़ स्थित चटकटोली में इंडियन ऑयल के सब स्टेशन व ओम साईं कंस्ट्रक्शन के कार्यालय परिसर में रखी चार गाड़ियों को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. एक नये ट्रैक्टर को भी जलाने की कोशिश की गयी. घटना शुक्रवार देर रात की है. लगभग 30 लाख के
Advertisement
कोलेबिरा में चार वाहन फूंक डाले
बानो/मनोहरपुर : सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचरागढ़ स्थित चटकटोली में इंडियन ऑयल के सब स्टेशन व ओम साईं कंस्ट्रक्शन के कार्यालय परिसर में रखी चार गाड़ियों को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. एक नये ट्रैक्टर को भी जलाने की कोशिश की गयी. घटना शुक्रवार देर रात की है. लगभग 30 […]
नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
गेट फांद कर अंदर घुसे थे : बताया जाता है कि अज्ञात लोग गेट से ऊपर चढ़ कर कार्यालय परिसर में पहुंचे और डीजल डाल कर बारी-बारी से चारों वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद गेट फांद कर भाग गये. जलाये गये वाहनों में एक डंपर (ओआर 14 एन 3231), सवारी (जेएच 07सी 2569), बेलोरो (ओआर 02बीभी 8916) व टाटा 207 (एमएच 06 एजी 2721) शामिल हैं. बताया जाता है कि इनमें से एक वाहन कंपनी का था, जबकि तीन किराये पर लिये गये थे. घटना की जानकारी लोगों को शनिवार
तड़के चार बजे मिली. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली.
कार्यालय जलाने का भी प्रयास
कंपनी के मैनेजर ने बताया कि अपराधियों ने कार्यालय को भी आग के हवाले करने का प्रयास किया गया. लेकिन आग नहीं लगी. कंपनी के राकेश व रमेश ने घटना की जानकारी कोलेबिरा थाने को दी. पुलिस निरीक्षक रविशंकर सिंह व थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. थाना प्रभारी ने अग्रवादी घटना से इनकार किया है.
इंडियन ऑयल के सब स्टेशन व ओम साईं कंस्ट्रक्शन के कार्यालय परिसर में रखे थे
30 लाख का नुकसान, जांच जारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement