33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं एमडीएम बंद, कहीं कम आये बच्चे

विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएसइ नाला : प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहद बुरा है. सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक झाबू पंडित ने इलाके के विद्यालयों का निरीक्षण किया तो कहीं एमडीएम बंद पाया तो कहीं बच्चे कम. उन्होंने विद्यालयों के सचिवों, प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों से कार्यप्रणाली में सुधार की बात कही है. […]

विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएसइ
नाला : प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहद बुरा है. सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक झाबू पंडित ने इलाके के विद्यालयों का निरीक्षण किया तो कहीं एमडीएम बंद पाया तो कहीं बच्चे कम. उन्होंने विद्यालयों के सचिवों, प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों से कार्यप्रणाली में सुधार की बात कही है.
गेडिया प्राथमिक विद्यालय में 17 जून से मध्याह्न् भोजन बंद है. हालांकि यहां 350 बच्चे उपस्थित थे. लेकिन वो शत प्रतिशत उपस्थिति नहीं थे, जब पूछा गया तो प्रधानाध्यापक ने कहा कुछ बच्चे किसी कारणवश विद्यालय नहीं आये हैं. विद्यालय में सचिव व सहायक शिक्षक के अलावा चार पारा शिक्षक भी मौजूद थे. डीएसइ ने मध्याह्न् भोजन बंद रहने पर गहरी नाराजगी जाहिर की. कहा किसी भी हालत में एमडीएम बंद नहीं होना चाहिए.
मेनू के आधार पर तथा आटीई के प्रावधानों के अनुपालन करने तथा शतप्रतिशत सुचारू ढंग से विद्यालय संचालन करने का निर्देश दिया. इस क्रम में उन्होंने मवि आमलाचातर, उप्रावि पागला, मवि नाला तथा प्रखंड संसाधन केंद्र नाला का औचक निरीक्षण किया.विदित हो कि उप्रावि पागला में दो पारा शिक्षक तथा 30 छात्रो में 28 छात्र उपस्थित थे. वहीं बीआरसी नाला के जांच क्रम में सभी पंजियों एवं अभिलेखों का अवलोकन किया. बीआरपी सीआरपी की कार्य प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाह शिक्षक एवं अन्य कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के सभी नियमों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन समर्पण भाव से करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि बीआरसी भवन में निरीक्षण के क्रम में बीइइक्षे मर्शीला सोरेन, कैलाश मरांडी, बीआरपी सुनील कुमार मंडल सहित अन्य सीआरपी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें