37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

4 वर्षीय मासूम समेत 3 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, सम्मानपूर्वक दी गयी विदाई

Coronavirus in Jharkhand : सोमवार (10 अगस्त, 2020) को कोविड-19 अस्पताल, उदलबनी से 4 वर्षीय नन्हा वारियर ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही 2 दो अन्य कोरोना योद्धा की भी निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. सोमवार को उदलबनी स्थित कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल से कुल 3 कोरोना योद्धा की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज किया गया. कोविड टीम ने तालियां बजाकर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया ओर विदाई दी. जिले में अब तक 105 योद्धाओं ने कोरोना को मात दी है. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 35 है.

Coronavirus in Jharkhand : जामताड़ा : सोमवार (10 अगस्त, 2020) को कोविड-19 अस्पताल, उदलबनी से 4 वर्षीय नन्हा वारियर ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही 2 दो अन्य कोरोना योद्धा की भी निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. सोमवार को उदलबनी स्थित कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल से कुल 3 कोरोना योद्धा की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज किया गया. कोविड टीम ने तालियां बजाकर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया ओर विदाई दी. जिले में अब तक 105 योद्धाओं ने कोरोना को मात दी है. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 35 है.

4 वर्षीय कोरोना योद्धा बीते 3 अगस्त को संक्रमित पाया गया था. बता दें कि बच्चे की मां देवघर में संक्रमित पायी गयी थी. जिनका वहां इलाज किया जा रहा है. बच्चे की देखभाल के लिए उसके रिश्तेदार उसे जामताड़ा ले आये थे. कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर यहां रिश्तेदार के पूरे परिवार की सैंपल जांच की गयी. जांच रिपोर्ट में 4 वर्षीय मासूम संक्रमित पाया गया. उसके बाद उसे इलाज के लिए कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल लाया गया. एक सप्ताह उसकी सघन देखभाल एवं इलाज किये जाने के बाद दोबारा सैंपल लिया गया. इस जांच में बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आयी. इस संदर्भ में इलाज कर रहे विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि सोमवार को जब बच्चे को बताया गया कि उसे आज डिस्चार्ज किया जायेगा, तो बच्चे के चेहरे पर काफी खुशी देखी गयी. जैसे ही उसे कमरे से बाहर लाया गया बच्चा दौड़ते हुए गेट की ओर भागा और गेट से बाहर निकलकर उछलते हुए बोला मैं आजाद हो गया. बच्चे के चेहरे पर आजादी की खुशी साफ झलक रही थी.

Also Read: कार पार्किंग विवाद में पुलिस ने एक डॉक्टर की पिटाई की, थाना प्रभारी लाइन हाजिर
कोविड टीम ने बढ़ाया बच्चे सहित अन्य योद्धाओं का हौसला

कोविड-19 अस्पताल की ओर से बच्चे को दवा आदि मुहैया कराया गया. साथ ही डॉ दुर्गेश झा ने बच्चे को 14 दिनों तक घर में रहने और मास्क लगाने का सलाह दिया. बच्चे ने भी डॉक्टर की बात में सहमति जतायी, वहीं उस बच्चे के डिस्चार्ज होने पर पूरी कोविड टीम के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही थी. वहां का माहौल यह बता रहा था उनके परिश्रम का परिणाम है कि बच्चा स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर जा रहा है. इसके अलावा 2 अन्य लोगों को भी कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने 3 लाेगों को डिस्चार्ज किये जाने की पुष्टि की है.

2 नये कोरोना संक्रमित मिले

जिले में सोमवार को 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें एक जामताड़ा शहरी क्षेत्र के राजपल्ली का है, वहीं दूसरा फतेहपुर प्रखंड के मोहड़ाबहाल गांव का है. 2 कोरोना संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल, उदलबनी में आइसोलेट कर दिया गया है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने इसकी पुष्टि की है.

संक्रमित युवक पिता का इलाज करवाने आया था जामताड़ा

डॉ दूबे ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड का संक्रमित मरीज 18 वर्ष का युवक है. इनके घर में इनके 45 वर्षीय पिता, 38 वर्षीय मां और 12 वर्षीय भाई है. वहीं, इसके चाचा-चाची भी साथ रहते हैं. जानकारी के अनुसार, संक्रमित युवक बीते 7 अगस्त को अपने पिता के इलाज के लिए जामताड़ा स्थित डॉ चौबे के पास आये थे. वहीं दूसरा संक्रमित व्यक्ति 48 वर्ष का राजपल्ली जामताड़ा का रहने वाला है.

एपिडेमियोलॉजी अजीत कुमार दुबे ने कहा कि सोमवार को ट्रूनेट एवं रैपिड एंटिजेन टेस्ट में 2 कोरोना संक्रमण का नया केस आया है. दोनों को कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. इनके कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर क्लोज संपर्क में आये लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच किया जायेगा और कंटेनमेंट जोन बनाकर सील करने की कार्रवाई की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें