Advertisement
लाठी डंडे से लैश लोगों ने एक पक्ष के घर में घूसकर की मारपीट
मिहिजाम : नगर के पोखरतल्ला इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुये हैं. अरविंद हांड़ी नामक एक युवक को गंभीर चोट लगी है, जिसको इलाज के लिये धनबाद भेजा गया. घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. वहीं […]
मिहिजाम : नगर के पोखरतल्ला इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुये हैं. अरविंद हांड़ी नामक एक युवक को गंभीर चोट लगी है, जिसको इलाज के लिये धनबाद भेजा गया. घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. वहीं स्थानीय लोगों घटना का कारण दोनों पक्षों में आपसी विवाद बता रहे हैं.
लाठी डंडे से लैश थे युवक : वहीं बताया जा रहा है कि पोखरतल्ला इलाके के हांड़ीपाड़ा मुहल्ले में करीब 15 की संख्या में लाठी डंडे से लैश होकर युवक मारपीट करने आये थे. लाठी डंडे से लैश युवक सनोज यादव के मकान में जबरन घुस गये, जहां उन्होंने सनोज के भतीजे करण यादव (17 वर्ष) की खोज करने लगे.
वहीं युवकों ने सनोज के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की. आसपास के लोगों को जानकारी मिलने पर युवकों को सनोज के घर से खदेड़ा. इसी क्रम में सनोज यादव तथा करण यादव को काफी चोट आयी है. हांड़ीपाड़ी के अरविंद हांड़ी का सिर फट गया, जिसे इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची. घटना के बाद (पोखरतल्ला) निवासी गुड़िया देवी ने थाने में राकेश हांड़ी, प्रदीप हांड़ी, गुलाम सरवर खान, अरविंद हांड़ी, आकाश हांड़ी, चिंटू ठाकुर अन्य आठ अज्ञात के खिलाफ जान से मारने व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. वहीं पुलिस घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement