17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में जामताड़ा को करें ओडीएफ घोषित

पीएचइडी के प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा जामताड़ा : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह, एमआइएस एक्सपर्ट समीर कुमार, यूनिसेफ के राज्य कोऑर्डिनेटर कुमार प्रेमचंद ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला के पदाधिकारी के साथ बैठक की. इसमें डीसी रमेश कुमार दुबे, डीडीसी भोर सिंह यादव […]

पीएचइडी के प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा
जामताड़ा : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह, एमआइएस एक्सपर्ट समीर कुमार, यूनिसेफ के राज्य कोऑर्डिनेटर कुमार प्रेमचंद ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला के पदाधिकारी के साथ बैठक की. इसमें डीसी रमेश कुमार दुबे, डीडीसी भोर सिंह यादव व अन्य पदाधिकारी ने भाग लिया़. प्रधान सचिव ने कहा कि जिला को किसी भी हाल में दिसंबर में ओडीएफ घोषित करना है़.
इसके लिए सभी पदाधिकारी एकजुटता दिखायें और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनायें. कहा जिला अपने लक्ष्य के करीब पहुंच चुका है़. तीन माह में लक्ष्य को पूरा करें. 82 हजार में 62 हजार शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं बैठक के दौरान पीएचइडी विभाग के कैशियर चंद्रभूषण मिश्रा द्वारा कार्यालय व आलमीरा की चाबी नहीं दिये जाने का मुद्दा उठा.
इस मामले को प्रधान सचिव ने गंभीरता से लिया, तो पता चला कि कैशियर श्री मिश्रा का तबादला गोड्डा हो गया है. बावजूद कार्यालय में अपना दबदबा बना रखे है़ं. प्रधान सचिव ने कैशियर को अविलंब निलंबित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया़. वहीं डीसी को बैठक के बाद ही निलंबित की कार्रवाई पूरी करते हुए एक प्रतिलिपि गोड्डा डीसी को भी देने का निर्देश दिया़.
आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका को स्टीकर चिपकाने की जिम्मेदारी
जिला के ओडीएफ घोषित गांव व आंगनबाड़ी केंद्र में स्टीकर अभियान चलाने का निर्देश प्रधान सचिव ने दिया़. कहा कि जलसहिया ओडीएफ गांव के प्रत्येक घर में यह ध्यान देगी कि किस लाभुकों द्वारा शौचालय का प्रयोग कर रही है़. जो लाभुक शौचालय का उपयोग कर रही हैं.
वैसे लाभुकों के शौचालय के दरवाजा पर हरा रंग के स्टीकर चिपकाने का कार्य जलसहिया करेंगी. वहीं जो लाभुकों द्वारा कभी-कभी शौचालय का प्रयोग करते हैं तो वैसे शौचालय में पीला रंग का स्टीकर चिपकाया जायेगा़. साथ जो लाभुकों द्वारा शौचालय का प्रयोग करते ही नहीं है.
उन लाभुकों के शौचालय में लाल रंग का स्टीकर चिपकाया जायेगा़. प्रधान सचिव ने सहिया द्वारा पूरे गांव में शौचालय का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया़. वहीं आंगनबाड़ी सेविका को आंगनबाड़ी केंद्र में स्टीकर साटने की जिम्मदारी दी. कहा पूरे गांव के सभी लाभुकों द्वारा शौचालय का प्रयोग करने पर गांव में हरी स्टीकर लगाया जायेगा़.
मुखिया, जलसहिया हुईं सम्मानित
कुंडहित प्रखंड के कोऑर्डिनेटर रफिक हुसैन, सोशल मोबिलाइजर रूपा मंडल द्वारा प्रखंड को ओडीएफ घोषित का कार्य पूरा करने पर प्रधान सचिव ने सम्मानित किया. वहीं जिला के प्रत्येक प्रखंड से एक-एक मुखिया व जलसहिया को सम्मानित किया गया़. वहीं कुंडहित गायपाथर के मुखिया बीरू मुर्मू, जलसहिया रूंपा घोष, बिंदापाथर की मुखिया मिलोनी मुर्मू, सुबदीडीह के शंकरी बेसरा, महेशमुंडा के राजा मुर्मू तथा कुंशबेदिया की मुखिया सोनाली मुर्मू को सम्मानित किया गया़.
सभी विद्यालयों के शौचालय में करें पानी व हैंडवास की व्यवस्था
प्रधान सचिव ने जिला में नियुक्त किये गये 12 वरीय पदाधिकारी, बीडीओ व स्वच्छ भारत मिशन के पदाधिकारी व कर्मी को प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण कर उपयोगिता प्रमाण-पत्र, एमआइएस व एमपीआर इंट्री का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया़.
एक एमआइएस कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति शीघ्र करने का निर्देश दिया़. कहा शौचालय निर्माण से संबंधित कार्य बेवजह बाधित न हो. जिला के डाटा को दुरुस्त करें. समाहरणालय स्थित सभी विभागों के शौचालय व प्रखंड कार्यालय के शौचालय को दुरुस्त करें. शौचालय में महिला व पुरुष का अलग-अलग बोर्ड लगायें, ताकि आमजनों को शौचालय जाने में सहूलित हो सके़. जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में हैंड वास देने तथा स्कूलों में सेनेटरी नेपकिन वितरण करने का निर्देश दिया़.
ये थे उपस्थित
एसी विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, डीटीओ महेंद्र मांझी, कंचन कुमारी भुदोलिया, प्रतिभा कुजूर, चित्रा यादव, रास बिहारी, जिला समन्वयक रूबी कुमारी, अनुज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें