वेबसाइट पर गये दो धाम यात्रा की बुकिंग करने, हो गयी 2,19,852 रुपये की ठगी
श्रद्धालुओं को बार-बार आ रहे कॉल और एसएमएस, दिया जा रहा सस्ते पैकेज का प्रलोभन
Jamshedpur News :
चारधाम और अमरनाथ यात्रा पर जाने की तैयारी करने वाले सभी श्रद्धालु सावधान हो जायें. उनके हर गुगल सर्च पर साइबर अपराधियों की नजर है. साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए कई तरह के प्रलोभन दे रहे हैं. श्रद्धालुओं को यात्रा पास, हेलीकॉप्टर सेवा , कार या ट्रेवलर और होटल बुकिंग के नाम पर फोन किया जा रहा है. ऐसा ही एक ठगी का मामला जमशेदपुर शहर में सामने आया है. साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट जारी कर सोनारी आशियाना गार्डेन के रहने वाले महेंद्र प्रसाद के बैंक खाते से 2,19,852 रुपये उड़ा लिये. महेंद्र प्रसाद ने इस संबंध में साइबर थाना बिष्टुपुर में लिखित शिकायत की है. मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र प्रसाद दो धाम यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने गुगल पर बुकिंग के लिए वेबसाइट सर्च किया. सर्च के दौरान वह फर्जी वेबसाइट पर चले गये. उसके बाद वेबसाइट पर दिये गये निर्देश के हिसाब से उन्होंने सारी प्रक्रिया पूरी की. प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके बैंक खाते से 2,19,852 रुपये की ठगी हो गयी. जिसके बाद उन्होंने जारी नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो बात नहीं हो पायी.इन बातों का रखें ख्याल- अगर किसी भी परिस्थिति में ठगी होती है तो सबसे पहले 1930 पर कॉल कर सूचना दे. उसके बाद स्थानीय थाना जा कर उसकी जानकारी लिखित रूप से करे.
– किसी भी वेबसाइट से ऑन लाइन बुकिंग करने का प्रयास न करे. बुकिंग के लिए सही वेबसाइट का ही प्रयोग करे.– गुगल से नंबर लेकर कभी कॉल न करें, कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल करने से बचें.
– मोबाइल पर बुकिंग के कॉल या लिंक आने पर उसे इग्नोर करें.– अनजान लिंक को कभी भी क्लिक न करें.
– मोबाइल पर किसी भी व्यक्ति के कहने पर कोई एप डाउनलोड न करें.– अपना यूपीआइ डिटेल, आधार नंबर , बैंक खाता नंबर और ओटीपी शेयर न करें.
केस – 1कांड्रा के रहने वाले आदर्श कुमार के मोबाइल पर ऑनलाइन बुकिंग करने को लेकर उतराखंड से एक महिला का कॉल आया. कॉल करने वाली महिला ने खुद को ट्रेवल एजेंसी का संचालक बताया. उसने चार धाम यात्रा को लेकर कई स्किम बताये. फोन कट होने के बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज भी आया. आदर्श पिछले कुछ दिनों से चार धाम यात्रा से संबंधित रिल्स मोबाइल पर देख रहे थे.केस- 2बर्मामाइंस के रहने वाले अंकित कुमार के मोबाइल पर चार धाम यात्रा करने के लिए हवाई सेवा की बुकिंग को लेकर एसएमएस आया. लेकिन उन्होंने एसएमएस के लिंक को ओपन नहीं किया. उन्होंने बताया कि वह गुगल पर उतराखंड यूनिवर्सिटी को लेकर सर्च कर रहे थे. चार धाम यात्रा को लेकर सर्च नहीं किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

