Jamshedpur News :
गर्मी के दिनों में सदर अस्पताल में होने वाली पानी की समस्या को दूर करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि अस्पताल को टैंकर से पानी मंगाना पड़ता है. अब इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए अस्पताल परिसर में दो नये डीप बोरिंग कराये जायेंगे. इसके लिए जगह का चयन भी कर लिया गया है.सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि प्रत्येक बोरिंग के साथ 30-30 हजार लीटर क्षमता वाले सम टैंक का निर्माण किया जायेगा, ताकि पूरे परिसर में लगातार पानी की आपूर्ति सुनिश्चित रहे. शुक्रवार को इसको लेकर पीएचईडी विभाग के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया.सीएस ने बताया कि मंगलवार तक बोरिंग का काम शुरू कर दिया जायेगा. कार्य पूरा होने के बाद गर्मी के मौसम में अस्पताल में पानी की कोई किल्लत नहीं रहेगी और मरीजों व कर्मचारियों को राहत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

