Jamshedpur News : सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर कोलाबिरा ओपी अंतर्गत मुड़िया में मालवाहक ऑटो की टक्कर से बाइक सवार ट्रैक्टर मिस्त्री कार्तिक नायक व उसका एक साथी घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर समाजसेवी रंजीत बारिक मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार कार्तिक ईचागढ़ का रहने वाला है. वह ट्रैक्टर मिस्त्री है. मंगलवार की शाम को अपने एक साथी के साथ बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान मुड़िया में पीछे से आ रहे मालवाहक ऑटो ने टक्कर मार दिया और भाग निकला, मगर कांड्रा पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

