बलेनो कार जब्त, ओडिशा का नंबर प्लेट लगाकर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
राउरकेला में अगस्त में घर से 30 से 40 लाख के गहनों की चोरी की थी
Jamshedpur News :
राउरकेला में घर से 30 से 40 लाख रुपये गहनों की चोरी के मामले में ओडिशा पुलिस ने गोलमुरी टुइलाडुंगरी से शंभू सिंह और बागबेड़ा से अनिकेत कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बलेनो कार भी जब्त की है. जिसमें ओडिशा का नंबर प्लेट लगा हुआ है. पुलिस गिरफ्तार शंभू सिंह और अनिकेत कुमार से पूछताछ कर रही है. पुलिस चोरी हुए गहनों के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है. जानकारी के अनुसार गत अगस्त माह में शंभू सिंह और अनिकेत कुमार ने राउरकेला के सेक्टर 19 में कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वारदात के बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में कार व बदमाशों की तस्वीर राउरकेला पुलिस को मिली थी. जिसके आधार पर राउरकेला पुलिस ने गोलमुरी और बागबेड़ा में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

