13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : परसुडीह में 14-15 नवंबर को लगेगा आदिवासी पुस्तक मेला

परसुडीह में 14 और 15 नवंबर को दो दिवसीय आदिवासी पुस्तक मेला का आयोजन किया जायेगा. यह पुस्तक मेला क्षेत्र की जनजातीय भाषाओं, साहित्य, संस्कृति और लोकपरंपराओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

पुस्तक मेले में 22 प्रकाशक होंगे शामिल

Jamshedpur News :

परसुडीह में 14 और 15 नवंबर को दो दिवसीय आदिवासी पुस्तक मेला का आयोजन किया जायेगा. यह पुस्तक मेला क्षेत्र की जनजातीय भाषाओं, साहित्य, संस्कृति और लोकपरंपराओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इसमें झारखंड, ओडिशा और बंगाल के 22 प्रकाशकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. मेले का उद्देश्य नयी पीढ़ी को आदिवासी भाषा और साहित्य से जोड़ना है. यह जानकारी बिरसा रूरल एंड सोशल डेवलपमेंट के विक्रम हेंब्रम ने दी. उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले का आयोजन सरजामदा या शंकरपुर मैदान आयोजित होना तय हुआ है.

मेले में विशेष रूप से संताली, मुंडारी, हो, कुड़ुख और खड़िया भाषाओं की पुस्तकों का प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही झारखंड आंदोलन, लोकगीत, लोककथाएं, पारंपरिक कला और जनजातीय आस्था से जुड़ी दुर्लभ पुस्तकों को भी स्टॉलों पर रखा जायेगा. इन पुस्तकों के माध्यम से आगंतुकों को आदिवासी समाज की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जड़ों को समझने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन 14 नवंबर हो होगा. जबकि समापन सत्र में स्थानीय कवि सम्मेलन और संथाली संगीत प्रस्तुतियां भी होंगी. इस दौरान पुस्तक विमोचन और लेखकों से संवाद कार्यक्रम भी होगा. पुस्तक मेला सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. यहां प्रवेश निःशुल्क रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel