10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के 14 नये कोरोना संक्रमितों की है ट्रैवेल हिस्ट्री, कोरेंटिन में थे संक्रमित

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 14 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. रविवार 14 जून को संक्रमित पाये गये लोगों में 12 की ट्रैवेल हिस्ट्री है. जिले में अब तक 252 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 14 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. रविवार 14 जून को संक्रमित पाये गये लोगों में 12 की ट्रैवेल हिस्ट्री है. जिले में अब तक 252 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

संक्रमितों की है ट्रैवेल हिस्ट्री

राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले 24 घंटे में 14 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं. इनमें 12 की ट्रैवेल हिस्ट्री है. 3 गुजरात, 5 आंध्रप्रदेश, 2 दिल्ली, 1 गाजियाबाद एवं 1 संक्रमित मुम्बई से लौटा है. इन्हें पूर्व में ही कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था.

कोविड वार्ड में भर्ती

पूर्वी सिंहभूम जिले में मिले 14 नये कोरोना संक्रमितों में 10 मुसाबनी, 1 साकची, 2 बागबेड़ा तथा 1 चाकुलिया के रहने वाले हैं. कोरोना संक्रमण की पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिले में अब तक 252 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है.

मास्क पहन कर ही बाहर निकलें

जिला प्रशासन की ओर से जिलेवासियों से आग्रह किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. मास्क का प्रयोग करें. नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सेनेटाइजर का प्रयोग करें. जहां-तहां नहीं थूकें. सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें