10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: टाटा स्टील में बड़े स्तर पर ट्रांसफर-पोस्टिंग, मैनेजमेंट ट्रेनिज के 9 लोगों को मिला पोस्ट

jharkhand news: टाटा स्टील ने अपने कई पदाधिकारियों का तबादला किया है. वहीं, 9 मैनेजमेंट ट्रेनिज को पोस्ट दिया गया है. रमेश कुमार को टाटा स्टील का चीफ इनफॉरशेशन सिक्योरिटी एंड डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर बनाया गया है.

Jharkhand news: टाटा स्टील में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है. रमेश कुमार को टाटा स्टील का चीफ इनफॉरशेशन सिक्योरिटी एंड डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर बनाया गया है. आईएल-2 स्तर के अधिकारी एमडी के पीइओ को रिपोर्ट करेंगे. रमेश कुमार साइबर सिक्योरिटी के एक्सपर्ट हैं. दूसरी आरे, टाटा स्टील के ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट मार्केटिंग के तौर पर पदस्थापित राधिका सेन को टाटा समूह की कंपनी एयर एशिया में भेजा गया है.

आईएल-3 हेड एचआरबीपी कॉरपोरेट फंक्शन राशिद जाफरे को टाटा पिगमेंट में तीन साल के लिए भेजा गया है. वहीं, हेड एचआरबीपी ओडिशा सचिदानंद राउत को शेयर्ड सर्विसिेज टाटा स्टील, जमशेदपुर में हेड एचआरबीपी एमिनिटीज बनाकर भेजा गया है. दिनेश अग्रवाल को हेड एचआरएम स्ट्रैटेजी के पद से हटाकर एचआरबीपी कॉरपोरेट फंक्शन भेजा गया है.

दूसरी ओर, टाटा स्टील के साहिबाबाद के हेड फाइनेंस एंड एकाउंट अभिषेका सिन्हा को आईएल-3 स्तर पर प्रोमोशन दिया जायेगा. उन्हें आईएल-3 एसआरबी बनाया गया है. टाटा मेटालिक्स कंपनी में तीन साल के लिए हेड स्ट्रैटेजिक प्रोक्योरमेंट टाटा स्टील अमिताभ भट्टाचार्य को भेजा गया है. वे कोलकाता से ही कामकाज देखेंगे.

Also Read: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण टाटा स्टील में लागू हुआ पॉड सिस्टम, जानें कर्मचारी कैसे करेंगे काम
रोलिंग ऑपरेशन के हेड होंगे अजय कुमार

टाटा स्टील के हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) के हेड रोलिंग ऑपरेशन सुरेश चौधरी आईएल-3 जनवरी 31 को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. उनकी जगह हेड फ्लैट रोलिंग एंड रोल टेक्नॉलॉजिस्ट एचएसएम अजय कुमार को हेड रोलिंग ऑपरेशन बनाया गया है. आईएल-3 स्तर के हेड फाइनेंस अकाउंट एंड मार्केटिंग एंड सेल्स मनोज कुमार सावरिया का तबादला कर दिया गया है. उनको फाइनेंसियल कंट्रोलर बनाया गया है, जो कोलकाता से अपने काम का संपादन करेंगे. उनकी जगह शशि शेखर दुबे लेंगे. इनका पदनाम बदलते हुए अब सीनियर मैनेजर एफएंडए सर्विसेज एंड सोल्यूशन बनाया गया है. एक फरवरी से उनका पदस्थापना किया गया है.

9 मैनेजमेंट ट्रेनिज को मिला पद

टाटा स्टील में मैनेजमेंट ट्रेनिज 9 लोगों को विभिन्न विभागों में पदस्थापित किया गया है. अभिषेक सुभाष पाठक को प्रिंसिपल रिसर्चर और 3 सरफेस इंजीनियरिंग से टाटा सर्विसेज में तबादल कर दिया गया है. इसी तरह टाटा स्टील में मानव संसाधन यानी ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के 17 से 20 नवंबर तक परीक्षा करायी गयी थी, जिसमें 6 लोगों का चयन किया गया है. इसमें टीएसएमएल के वीपी के कार्यालय में पदस्थापित गणेश मिश्र को हेड एचआरबीपी बनाया गया है.

इसी तरह खपोली प्लांट में सीनियर मैनेजर मनीष कुमार को हेड एचआरबीपी कॉमर्शियल फंक्शन फाइनेंस बनाया गया है. वीपी एचआरएम के ऑफिस में पदस्थापित विश्रुत मिश्रा को प्रोमोशन देकर हेड एचआरबीपी बनाया गया है. वे टीएसएलपीएल में 3 साल तक कामकाज देखेंगे. विशाल वत्न को आईएल-4 स्तर से प्रोमेशन देते हुए हेड एचआरबी कॉरपोरेट फंक्शन बनाया गया है. सीनियर मैनेजर एमिनिटीज मोथी रंजन नंदन को हेड उचआरबीपी ओड़िशा बनाया गया है. एचआरएम सीनियर मैनेजर स्नेहा को आईएल-3 में प्रोमोशन देकर हेड एचआरएम एमिनिटीज, कैंटीन जमशेदपुर में पदस्थापित किया गया है.

Also Read: Jamshedpur News: बेंगलुरु से छुड़ायी गयीं बंधक बनी 6 युवतियां, कहा- नहीं जाएंगे बाहर काम करने अब

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें