Puja Special Train in Jharkhand: दुर्गा पूजा, दीपावाली व छठ पर्व को देखते हुए झारखंड में अभी तीन स्पेशल ट्रेन शुरू की गयी है. टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन 24 अक्तूबर से 28 नवंबर के बीच साप्ताहिक चलायी जायेगी. यह टाटानगर स्टेशन से हर रविवार को खुलेगी. वहीं, हटिया मैंगलोर ट्रेन 23 अक्तूबर से 27 नवंबर तक चलेगी. हटिया पुणे हटिया ट्रेन का परिचालन 25 अक्तूबर से 29 नवंबर तक होगा. तीनों ट्रेनें साप्ताहिक होगी.
टाटा-एर्नाकुलम पूजा स्पेशल ट्रेन की रूट और टाइमिंग
दशहरा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर टाटानगर से एर्नाकुलम के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. रेलवे बोर्ड ने पूजा स्पेशल ट्रेन को मंजूरी दे दी है. यह ट्रेन 24 अक्तूबर से 28 नवंबर तक छह ट्रिप टाटानगर से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी, जबकि 27 अक्तूबर से 1 दिसंबर तक एर्नाकुलम से प्रत्येक शुक्रवार को छह ट्रिप चलेगी. पूजा स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक प्रत्येक मंगलवार को 5.15 बजे टाटानगर से खुलेगी और गुरुवार को रात 1.55 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. वहीं एर्नाकुलम से प्रत्येक शुक्रवार को 7.15 बजे खुलेगी और रविवार सुबह 4.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव झारसुगुड़ा समेत 5 स्टेशनों में होगा. यह ट्रेन राउरकेला-एर्नाकुलम रुट पर चलेगी. इसके अलावे 23 अक्तूबर से 27 नवंबर तक हटिया-एमएक्यू व 25 अक्तूबर से 29 नवंबर तक हटिया -पुणे के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी.
टाटा-एर्नाकुलम -- स्टेशन -- एर्नाकुलम-टाटा
मंगलवार-5.15 -- टाटानगर -- 4.20-रविवार
9.50-9.55 -- झारसुगुड़ा -- 23.40-23.45
20.50-20.52 -- दुवाधा -- 12.13-12.15
11.03-11.05 -- गुदूर -- 22.55-22.57
15.25-15.45 -- काटपाढ़ी -- 18.28-18.33
17.12-17.17 -- जोलारपेट्टई -- 16.55-17.15
गुरुवार-1.55 -- एर्नाकुलम -- 7.15