30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Puja Special Train: झारखंड में त्योहारों को देखते हुए तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ आदि त्योहारों को देखते हुए झारखंड में तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं. रेलवे बोर्ड ने पूजा स्पेशल ट्रेन को मंजूरी दे दी है. ये तीनों साप्ताहिक ट्रेन होगी. आइए इसके रूट और टाइमिंग जानते हैं-

Puja Special Train in Jharkhand: दुर्गा पूजा, दीपावाली व छठ पर्व को देखते हुए झारखंड में अभी तीन स्पेशल ट्रेन शुरू की गयी है. टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन 24 अक्तूबर से 28 नवंबर के बीच साप्ताहिक चलायी जायेगी. यह टाटानगर स्टेशन से हर रविवार को खुलेगी. वहीं, हटिया मैंगलोर ट्रेन 23 अक्तूबर से 27 नवंबर तक चलेगी. हटिया पुणे हटिया ट्रेन का परिचालन 25 अक्तूबर से 29 नवंबर तक होगा. तीनों ट्रेनें साप्ताहिक होगी.

टाटा-एर्नाकुलम पूजा स्पेशल ट्रेन की रूट और टाइमिंग

दशहरा, दीपावली व छठ पूजा को लेकर टाटानगर से एर्नाकुलम के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. रेलवे बोर्ड ने पूजा स्पेशल ट्रेन को मंजूरी दे दी है. यह ट्रेन 24 अक्तूबर से 28 नवंबर तक छह ट्रिप टाटानगर से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी, जबकि 27 अक्तूबर से 1 दिसंबर तक एर्नाकुलम से प्रत्येक शुक्रवार को छह ट्रिप चलेगी. पूजा स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक प्रत्येक मंगलवार को 5.15 बजे टाटानगर से खुलेगी और गुरुवार को रात 1.55 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. वहीं एर्नाकुलम से प्रत्येक शुक्रवार को 7.15 बजे खुलेगी और रविवार सुबह 4.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव झारसुगुड़ा समेत 5 स्टेशनों में होगा. यह ट्रेन राउरकेला-एर्नाकुलम रुट पर चलेगी. इसके अलावे 23 अक्तूबर से 27 नवंबर तक हटिया-एमएक्यू व 25 अक्तूबर से 29 नवंबर तक हटिया -पुणे के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी.

टाटा-एर्नाकुलम — स्टेशन — एर्नाकुलम-टाटा

मंगलवार-5.15 — टाटानगर — 4.20-रविवार

9.50-9.55 — झारसुगुड़ा — 23.40-23.45

20.50-20.52 — दुवाधा — 12.13-12.15

11.03-11.05 — गुदूर — 22.55-22.57

15.25-15.45 — काटपाढ़ी — 18.28-18.33

17.12-17.17 — जोलारपेट्टई — 16.55-17.15

गुरुवार-1.55 — एर्नाकुलम — 7.15

Also Read: Train News: दुर्गा पूजा से पहले देवघर को दो नई ईएमयू ट्रेन की सौगात, जानें रूट और टाइमिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें