बारीडीह के एक कोचिंग संचालक की संलिप्तता की पुलिस कर रही जांच
Jamshedpur News :
कदमा रामनगर में कारोबारी व नर्सिंग होम संचालक दिलीप दास के घर लूट मामले में पुलिस के हाथ कुछ साक्ष्य लगे हैं. पुलिस इस मामले में बुधवार की रात बारीडीह और बिरसानगर में छापेमारी कर कृष्णा पारी, कुणाल कुमार और मनीष कुमार को हिरासत में लिया है. पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार इस मामले में बारीडीह के एक कोचिंग संचालक की भी संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार लूटकांड में कुछ सुराग हाथ लगे हैं. जिसकी जांच की जा रही है. कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही केस का उद्भेदन कर लिया जायेगा.मालूम हो कि पिछले दिनों कदमा रामनगर रोड नंबर-2 निवासी व नर्सिंग होम संचालक दिलीप दास के घर में सात से आठ की संख्या में बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 25 लाख रुपये के गहनों की लूट को अंजाम दिया था. इस संबंध में कदमा थाना में केस दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

