21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर: एक लाख लोगों को ओटीएस से जोड़ने का लक्ष्य, जानें कितने लोग ले सकते हैं लाभ

झारखंड सरकार के बिजली विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए बकायेदारों के बिल पर ब्याज की राशि को माफ करने के लिए ओटीएस (वन टाइम सेटेलमेंट) स्कीम की शुरूआत की है. जमशेदपुर एरिया विद्युत बोर्ड ने 1.70 लाख बकाया वाले उपभोक्ताओं में एक लाख को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

One Time Settlement Scheme: बिजली विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों के मात्र 5889 उपभोक्ता ही ओटीएस स्कीम का फायदा उठा सके. जमशेदपुर एरिया विद्युत बोर्ड ने 1.70 लाख बकाया वाले उपभोक्ताओं में एक लाख को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. विभाग के अनुसार अबतक इस योजना में 1.65 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया गया है. इसमें 4.92 करोड़ का राजस्व आया है. यह आकड़ा अप्रैल व मई माह (25 मई 2023) तक का है. स्कीम जून 2023 तक चलेगी. जमशेदपुर एरिया विद्युत बोर्ड में जमशेदपुर, मानगो, आदित्यपुर, घाटशिला, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा प्रमंडलों में आवेदन जमा लिये जा रहे हैं. हालांकि विभाग ने प्रमंडल स्तर पर योजना के प्रति जागरूकता के लिए कैंप भी लगाने की बात कही है.

सात प्रमंडल में योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ता

प्रमंडल – उपभोक्ता – सूद माफ – राजस्व जमा

जमशेदपुर – 147 – 289226 – 1783131

आदित्यपुर – 33 – 32357 – 813271

घाटशिला – 1500 – 1217366 – 16411017

मानगो – 991 – 1066852 – 8019977

चाईबासा – 556 – 409111 – 3115156

चक्रधरपुर – 845 – 4375732 – 5661552

सरायकेला – 1817 – 7155640 – 13467172

कुल – 5889 – 1,65,46,295 – 4,92,71,476

क्या है ओटीएस

झारखंड सरकार के बिजली विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए बकायेदारों के बिल पर ब्याज की राशि को माफ करने के लिए ओटीएस (वन टाइम सेटेलमेंट) स्कीम की शुरूआत की है. इस योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक बिजली उपभोक्ता को मूल बिजली बिल का भुगतान एक मुश्त करना होता है. इस पर ब्याज नहीं देना पड़ता.

ओटीएस स्कीम का फायदा बिजली उपभोक्ता को निश्चित रूप से हुआ है, लेकिन जमशेदपुर एरिया बोर्ड में इसकी संख्या कम है, जल्द जागरूकता अभियान चलाकर एक लाख बिजली उपभोक्ता को योजना का लाभ देने के लिए नया लक्ष्य बनाया गया है.

-श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर.

Also Read: ग्रीन राशन कार्ड धारकों को दिसंबर से नहीं मिल रहा अनाज, जानिए कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें