एनआइटी कालीकट की टीम ने किया जेएनएसी और मानगो निगम का दौरा
सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी
Jamshedpur News :
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) और मानगो नगर निगम क्षेत्र में सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान के लिए सर्वे का कार्य नवंबर में शुरू होगा. पूरे राज्य में जेएनएसी, मानगो नगर निगम सहित 10 नगर निकायों में सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान तैयार किया जायेगा. सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान तैयार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी संस्थान एनआईटी, कालीकट का चयन किया गया है, जो आगामी पांच वर्षों के लिए शहरी आजीविका से जुड़े सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान तैयार करेगी. इसके तहत शहरी नागरिकों, महिलाओं, युवाओं, स्थानीय कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों और कॉमन इंटरेस्ट ग्रुप का सर्वे किया जायेगा. सर्वे में स्किल एसेसमेंट, आजीविका के वर्तमान साधन, चुनौतियां, नये अवसर और बाजार व्यवस्था का विश्लेषण किया जायेगा.सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान”” पर जेएनएसी कार्यालय में मंथन
बुधवार को ””सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान”” की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी), कालीकट, केरल की एक टीम ने मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी ) का दौरा किया. दौरे के दौरान बुधवार की शाम जेएनएसी कार्यालय में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में एनआइटी की टीम के साथ बैठक हुई. जिसमें सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान के लिए होने वाले सर्वे कार्यों को आरंभ करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में एनआइटी कालीकट की सात सदस्यीय टीम के प्रोफेसर, सीएमएम, सीओ और सीआरपी, जेएनएसी की सिटी मैनेजर विद्या सिंह, सलिल तिर्की, मानगो के सिटी मैनेजर निर्मल कुमार शामिल थे.वर्जन…
सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान बनने से शहरी क्षेत्र में आजीविका से संबंधित जमीनी हकीकत, वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियां, सतत आजीविका साधन, रोजगार सृजन और गरीबी उन्मूलन आदि में बड़ा सहयोग मिलेगा. इससे सरकारी योजनाओं का लाभ सही और योग्य लाभुकों को प्रभावी ढंग से दिया जा सकेगा.कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जेएनएसी सह मानगो नगर निगमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

