पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के विस्तारित जिला कार्यसमिति की हुई बैठक
भाजपा छोड़ कांग्रेस में आये नेता का स्वागत
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह की अध्यक्षता में विस्तारित जिला कार्यकारिणी की बैठक बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सह महासचिव बलजीत सिंह बेदी उपस्थित रहे. इस दौरान भाजपा को छोड़ कर युवा नेता किशोर प्रभात सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये. जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलायी.जिला अध्यक्ष बनने के बाद उनकी पहली कार्यसमिति बैठक थी. बैठक में जिला कांग्रेस की मजबूती, आगामी आंदोलन की रूपरेखा, संगठन को बूथ स्तर पर ले जाने की जिम्मेदारी, घाटशिला उपचुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर जिला प्रभारी बलजीत बेदी ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत ग्राम पंचायत कमेटी के साथ-साथ आने वाले दिनों में वोट चोरी रोकने के लिए जिले के हरेक बूथ में बूथ लेवल एजेंट का गठन करना होगा. साथ ही साथ जिला कांग्रेस के सफल संचालन के लिए डिस्ट्रिक्ट पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के गठन का निर्देश दिया. जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि आगामी घाटशिला उपचुनाव को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी पूरे जोर-शोर से तैयारी करेगी, ताकि चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत मिल सके. उन्होंने युवाओं से कांग्रेस से जुड़कर देशहित के आगे आने की अपील की. बैठक में प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ के नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर विजय खान, संजीव श्रीवास्तव, प्रिंस सिंह, आनंद मय पात्रो, खगेन महतो, कमलेश पांडेय, डॉ परितोष सिंह,अवधेश सिंह, रियाजुद्दीन खान, नलिनी सिन्हा, राजेश सिंह राजू , रजनीश सिंह, चिन्ना राव, अविनाश सिंह, अतुल गुप्ता, आशुतोष सिंह, बबुआ झा, दीपक यादव, गुरदीप सिंह सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

