ट्रेन व ट्रैक की स्थित की निगरानी करने का आदेश
Jamshedpur News :
चक्रवाती तूफान मोथा को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने झारखंड व ओडिशा के सीमावर्ती स्टेशनों पर एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. रेलवे के सभी विभागीय अधिकारियों को ट्रेन व ट्रैक की स्थित की निगरानी करने का आदेश दिया गया है. वहीं रेलवे ने मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर से बेंगलुरु की ओर जाने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया. इस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग भाया टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर-दुर्ग-नागपुर-रामागुंडम-वारंगल-खम्मम-विजयवाड़ा होकर चलाया जा रहा है. इसी तरह भुवनेश्वर-जगदलपुर एक्सप्रेस और राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस ट्रेन रायगढ़ा तक ही चलायी गयी. संबलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन को 29 अक्तूबर को भी रद्द कर दिया गया है. मंगलवार दोपहर से जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर समेत आसपास के इलाकों में चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगा और रिमझिम बारिश होने लगी. आसमान में बादल मंडराते रहे. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि मोथा तूफान को लेकर हमलोगों ने सतर्कता बरती है. इसको लेकर सारे फुट ओवरब्रिज, रेलवे ओवरब्रिज समेत तमाम पुल पर नजर रखी जा रही है. पेट्रोलिंग भी की जा रही है, ताकि सुरक्षित तरीके से ट्रेनों का परिचालन किया जा सके. इसको लेकर हमलोगों ने कोशिश शुरू की है कि जब तक पूरा क्लियरेंस नहीं मिल जाये, ट्रेनों को आगे नहीं बढ़ाया जाये. सारी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

