सभी 87 आरोपी उपभोक्ताओं का ऑन स्पॉट बिजली कनेक्शन काटा गया, 87 उपभोक्ताओं के खिलाफ अलग-अलग थानों में नामजद केस दर्ज, 13.64 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
बिजली विभाग की टीम ने मंगलवार को कोल्हान के 820 स्थानों पर विशेष अभियान के तहत औचक छापेमारी की. इस दौरान 87 घरों व प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी पकड़ी गयी. साथ ही चोरी में इस्तेमाल तार व खराब बिजली मीटर जब्त करने की कार्रवाई के साथ सभी 87आरोपी उपभोक्ताओं के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया गया. साथ ही आरोपियों पर 13.648 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया. वहीं चोरी पकड़े जाने के बाद 87 आरोपी उपभोक्ताओं के घर व प्रतिष्ठान का बिजली कनेक्शन ऑन स्पॉट काटने की कार्रवाई भी की गयी.प्रमंडल – छापेमारी – प्राथमिकी – जुर्माना
जमशेदपुर 086 – 13 – 2.68 लाख रुपयेआदित्यपुर 154 – 13 – 2.02 लाख रुपयेघाटशिला 104 – 15 – 2.13 लाख रुपये
मानगो 083 – 11 – 3.84 लाख रुपयेचाईबासा 198- 12 – 1.09 लाख रुपयेचक्रधरपुर 081 – 09 – 1.06 लाख रुपयेसरायकेला 114 – 14- 1.15 लाख रुपयेकुल 820 – 87 – 13.64 लाख रुपयेवर्जन
——कोल्हान में बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान मंगलवार को चलाया गया, कुल 820 जगहों में छापेमारी की गयी, इसमें 87 उपभोक्ता पकड़ाये. उन पर केस दर्ज कर जुर्माना लगाया गया. अजित कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्डडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

