दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सीमापुरी इलाके से पकड़ा, सात दिनों की रिमांड पर
विदेशी न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स के भी संपर्क में था नसीमुद्दीन
Jamshedpur News :
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सीमापुरी से जमशेदपुर निवासी आदिल हुसैनी उर्फ नसीमुद्दीन को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और फर्जी पासपोर्ट रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से जाली पासपोर्ट मिले हैं. उसका भाई अख्तर मुंबई से पकड़ा गया है. दोनों के विदेशी संपर्कों की जांच की जा रही है. कोर्ट ने आदिल को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.गिरफ्तार आरोपी की पहचान आदिल हुसैनी उर्फ सैयद आदिल हुसैन उर्फ मोहम्मद आदिल हुसैन उर्फ नसीमुद्दीन (59) के रूप में हुई है, जो जमशेदपुर का रहने वाला है और पिछले कई सालों से दिल्ली के सीमापुरी इलाके में रह रहा था. स्पेशल सेल ने रविवार को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आदिल पाकिस्तान के लिए संवेदनशील सूचनाएं साझा करने और फर्जी पासपोर्ट रैकेट चलाने में शामिल था. आरोपी के पास से एक असली और दो जाली पासपोर्ट की प्रतियां बरामद की गयीं हैं. बताया जा रहा है कि वह कई बार पाकिस्तान और गल्फ देशों की यात्रा कर चुका है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आदिल के कुछ संपर्क विदेशी न्यूक्लियर वैज्ञानिकों से भी होने की आशंका जतायी गयी है, हालांकि अधिकारियों ने इस पर नो कमेंट्स कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

