प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने किया इंस्पेक्शन
Jamshedpur News :
टाटानगर के इलेक्ट्रिकल लोको शेड में अत्याधुनिक व्हील मोडिफिकेशन ग्राइंडिंग मशीन लगायी जा रही है. इसको लेकर प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नवीन कुमार ने इलेक्ट्रिकल लोको शेड का निरीक्षण कर जरूरी जानकारी ली. इसके बाद इस मशीन के संचालन को लेकर विस्तार से बातचीत की गयी.दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिला, सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को टाटानगर स्टेशन निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नवीन कुमार से मुलाकात की. महासचिव एसआर मिश्रा के नेतृत्व में शेड परिसर में गर्मजोशी से स्वागत के बाद प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं और मांगों पर विस्तार से चर्चा की. इंजीनियर नवीन कुमार ने प्रस्ताव को सकारात्मक रूप में लेते हुए इसे तत्काल उच्च स्तर पर आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही कर्मचारियों को राहत दी जायेगी.सीनी क्रू लॉबी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मालगाड़ियों के ठहराव समय (डिटेंशन) को कम करने के उद्देश्य से सीनी में तत्कालीन आवश्यकता के आधार पर एक नयी क्रू लॉबी स्थापित की गयी थी. हालांकि वर्षों बीत जाने के बाद भी सीनी लॉबी आज तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. लोको पायलट और ट्रेन मैनेजरों को बिना आवश्यक ढांचा, विश्राम सुविधा और अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं के अभाव में कार्य करना पड़ रहा है.80 फीसदी क्रू बुकिंग कांड्रा से संबंधित, फिर भी संचालन सीनी से
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सीनी क्रू लॉबी से होने वाली लगभग 80 प्रतिशत क्रू बुकिंग कांड्रा स्टेशन के लिए होती है. इसके बावजूद परिचालन सीनी से कराया जाता है. इससे क्रू को अतिरिक्त आवागमन करना पड़ता है, जिसके चलते अनावश्यक समय और ऊर्जा की बर्बादी होती है तथा परिचालन दक्षता भी प्रभावित होती है. मेंस कांग्रेस ने सुझाव दिया कि मौजूदा सीनी क्रू लॉबी को कांड्रा स्थानांतरित किया जाये.प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा, टाटा मुख्यालय शाखा सचिव अनिल चौधरी, बरुन चक्रवर्ती, प्रमोद कुमार, रनिंग शाखा अध्यक्ष नित्या लाल सिंह, सचिव मनोज साह, मनोज कुमार सिंह, भाष्कर त्रिपाठी, अवतार सिंह, एसएन शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

