हालांकि, कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों से लिया त्यागपत्र, असमंजस की स्थिति
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल में पीपीपी मोड पर चल रहे मेडॉल पैथोलॉजी का 15 अक्तूबर को अस्पताल के साथ करार समाप्त हो गया. अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा गया है. साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अधिकारियों से भी बातचीत की गयी है, ताकि अगले आदेश तक जांच व्यवस्था बाधित न हो.अधीक्षक ने बताया कि विभागीय निर्देश आने तक मेडॉल में जांच सेवाएं चलती रहेंगी. इस संबंध में मेडॉल कंपनी के मैनेजर को भी पत्र भेजा गया है, ताकि गुरुवार से जांच बंद न हो. हालांकि, कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों से त्यागपत्र (रिजाइन) ले लिया है, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर मंगलवार को उपायुक्त की बैठक में भी चर्चा की गयी थी. उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द अपना केंद्रीय लैब (सेंट्रल पैथोलॉजी यूनिट) तैयार करें, जहां एक ही छत के नीचे सभी जांच की जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

