Jamshedpur News :
जुगसलाई थानांतर्गत मेन रोड में एक यात्री बस (जेएच06ई-8841) ने एक कार (जेएच05सीएन-2361) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में कार सवार युवक बाल-बाल बच गये. उसे हल्की चोट लगी है. घटना गुरुवार सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार कार बिष्टुपुर की ओर जा रही थी. उसके पीछे बस भी तेज गति से चल रही थी. अचानक से कार के सामने कोई मवेशी आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में कार चालक ने ब्रेक लगायी. उसी दौरान बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

