जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन की फुटबॉल सब कमेटी ने जेएसए फुटबॉल लीग की तैयारी शुरू कर दी है. इस क्रम में सब से पहले जेएसए अपने रेफरियों के लिए फिटनेस टेस्ट का आयोजन 20 अप्रैल को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में करेगा. इस रेफरी टेस्ट में वही रेफरी शिरकत करेंगे जिनके पास रेफरी आइडेंटिफिकेशन नंबर है. इस टेस्ट में भाग लेने वाले रेफरियों को मेडिकल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड व अपना किट लाने का निर्देश दिया गया है. उक्त जानकारी जेएसए फुटबॉल सब कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट व चेयरमैन मुकुल चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. जल्द ही जेएसए क्वालिफाइंग लीग का कार्यक्रम भी जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है