38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand: टाटा ग्रुप की इस कंपनी में निकली नौकरी, जानें कौन लोग कर सकते हैं आवेदन और क्या है योग्यता

टाटा स्टील ग्रुप के अंडर आने वाली कंपनी टीनप्लेट में वैकेंसी निकली है. आइटीआइ, डिप्लोमाधारक, इंजीनियरिंग उत्तीर्ण छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं. इसमें वही लोग अप्लाई कर सकेंगे जो कि पूर्व में कंपनी में कार्यरत थे.

जमशेदपुर : टाटा स्टील के अंडर आने वाली टिनप्लेट कंपनी में बहाली निकली है. आइटीआइ, डिप्लोमाधारक, इंजीनियरिंग उत्तीर्ण कर्मी पुत्रों से आवेदन मांगा गया हैं. बहाली प्रक्रिया में कंपनी के कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी के पुत्र आवेदन कर सकते है. इस माह ही लिखित, मौखिक परीक्षा होगी. आवेदक को मेडिकल जांच से गुजरना होगा. ऐसे कर्मचारी जो अपने एक पुत्र को अपनी सेवा के आधार पर बहाल करा चुके है. वे आवेदन के योग्य नहीं होंगे. आवेदक कंपनी के मेल आइडी पर सात जुलाई तक अपना आवेदन दे सकते है.

कर्मचारी पुत्रों की उम्र सीमा एक जुलाई-22 तक 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. शुक्रवार को कंपनी प्रबंधन की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है. बहाली के उपरांत पहले दो साल व तीन साल प्रशिक्षण पर रखा जायेगा. उसके उपरांत उनकी कार्य कुशलता व दक्षता को देखते हुए कंपनी में स्थायी भी किया जायेगा.

आइटीआइ उत्तीर्ण करने वाले कर्मी पुत्रों को एक साल का प्रशिक्षण होना आवश्यक है. आईटीआई में फीटर, इलेक्ट्रिशियन व टूल एंड डाइ मेकिंग ग्रेड होना आवश्यक है. आपरेटिंग ट्रेनी के लिए डिप्लोमाधारक कर्मी पुत्रों को इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, आटोमोबाइल, टूल एंड डाइ मेकिंग, मेकाट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स आदि ग्रेड होना आवश्यक है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें