38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : जुगसलाई में विक्की भालोटिया के ठिकानों पर छापामारी जारी, सोनारी में जांच पूरी

विक्की भलोटिया के ठिकानों पर की जा रही छापामारी में सेंट्रल एक्साइज जीएसटी व डीजीसीआइ की टीमें भी लगी हुई हैं. हवाला कनेक्शन की जांच भी संभवाना जताई जा रही है.

Jamshedpur News: लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया के घर आयकर विभाग की छापामारी का दायरा बढ़ता जा रहा है. तीन दिनों से जारी छापामारी शनिवार देर रात तक चलती रही. विक्की भलोटिया के ठिकानों पर की जा रही छापामारी में सेंट्रल एक्साइज जीएसटी व डीजीसीआइ (डायरेक्टर जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज) की टीमें भी लगी हुई हैं. डेढ़ माह पहले डीजीसीआइ की टीम ने विक्की भालोटिया के घर पर छापामारी की थी, लेकिन संयोगवश वह पकड़ में नहीं आया. इसके बाद से कोलकाता डीजीसीआइ मुख्यालय की टीम विक्की भालोटिया का लगातार पीछा कर रही थी. तीन दिन पहले जब कोलकाता में किसी समारोह में शामिल होने के लिए विक्की भालोटिया जब एक होटल में अपने साथियों के साथ पहुंचा, तो उसे डीजीसीआइ ने डिटेन कर लिया.

विक्की भालोटिया को डिटेन करने के बाद उससे मिले इनपुट के आधार पर जुगसलाई फिरंगी चौक स्थित आवास, बिष्टुपुर स्थित एक कंपनी के कार्यालय, आदित्यपुर स्थित एक फैक्ट्री, सोनारी आदर्शनगर स्थित रामजनम सिंह के आवास, सोनारी में एक कार्यालय व एनएच-33 बालीगुमा स्थित एक प्लांट में छापामारी की गयी. बताया जाता है कि छापामारी दल को पुख्ता सबूत मिले है कि बड़ी रकम को हवाला के जरिये दुबई समेत अन्य जगह पहुंचया गया है. इसके अलावा विक्की भालोटिया आर्थिक अपराध का बड़ा नेटवर्क चला रहा है. फर्जी आइटीसी, बेनामी कंपनियां के अलावा बड़े स्तर पर वह कच्चे खाते का कारोबार कर रहा था.

विक्की के ठिकाने से विदेशों में निवेश के मिले सबूत

आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, विक्की भालोटिया के मामले में इडी की टीम भी इंट्री कर सकती है. विक्की के ठिकानों से पर्याप्त सबूत विदेशों में निवेश के मिले हैं, ऐसी स्थिति में इडी की ही टीम इसमें जांच करने के लिए उपयुक्त है. सोनारी आदर्शनगर निवासी रामजनम सिंह के पुत्र मंटू सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने उनके बैंक खातों, निवेश समेत अन्य काफी जानकारियां मांगी, लेकिन उनके यहां से किसी तरह की रकम या कागजात को जब्त नहीं किया गया है.

Also Read: धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर आईटी की छापेमारी खत्म, बैग्स लेकर निकली टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें