शुभम विभर के घरवालों पर करता था टिप्पणी, इसलिए मारी गोली
टेल्को प्रेमनगर के सोनू झा ने 35 हजार रुपये में की थी हथियार की सप्लाई
Jamshedpur News :
धातकीडीह में शुभम घोष उर्फ शिवम पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियो में कदमा लिंक रोड डिडली इनक्लेब निवासी मनोज विभर, उसका भाई विशाल विभर, कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 निवासी शाेएब अख्तर उर्फ शिबू, कदमा रामजनमनगर निवासी सोमेश राव उर्फ एल सोमेश राव, कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर- 2 निवासी मो. आसीफ, परवेज खान उर्फ मो. कैश और टेल्को प्रेमनगर रोड नंबर एक निवासी सोनू झा उर्फ विकास झा शामिल है. शनिवार को केस का उद्भेदन करते हुये सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से तीन पीस सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, सात जिंदा गोली, कांड में प्रयुक्त स्कूटी (जेएच05डीएल 8168), बाइक (ओडी16ए 0950), दो आई फोन और दो मोबाइल जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि वारदात के बाद एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर और बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया था. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक व स्कूटी से घाटशिला स्टेशन पहुंचे और वहां से ट्रेन से कोलकाता चले गये थे. गिरफ्तार युवकों के खिलाफ पूर्व में कई केस दर्ज हैं. शुभम पर मनोज और विशाल ने ही चलायी थी गोलीसिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि घायल शुभम घोष उर्फ शिवम के खिलाफ भी कई केस दर्ज है. वह वाट्सअप ग्रुप बनाकर फायरिंग के आरोपी मनोज विभर और उसके भाई विशाल विभर के परिवार के संबंध में आपत्तिजनक बातें करता था. इसके अलावा दोनों के बीच पूर्व से अदावत थी. पूर्व में उनके बीच धातकीडीह सैलून के अलावा अन्य जगहों पर विवाद हो चुका है. जिसके कारण घटना घटी थी. शुभम पर गोली मनोज विभर और विशाल विभर ने ही चलायी थी. टेल्को प्रेम नगर के सोनू झा ने ही उनलोगों को हथियार उपलब्ध कराया था. सोनू झा ने 35 हजार रुपये में एक पिस्तौल मनोज विभर को बेचा था.गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. वारदात में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.मालूम हो कि गत 19 फरवरी को धातकीडीह मेन रोड में शुभम घोष पर स्कूटी और बाइक सवार आरोपियों ने तीन राउंड फायरिंग की थी. शुभम घोष का टीएमएच में इलाज चल रहा है. इस मामले में घायल शुभम के भाई अनिमेष घोष ने बिष्टुपुर थाना में फायरिंग की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

