Jamshedpur News :
जमशेदपुर में मॉनसून पूरी रफ्तार में है. शनिवार शाम से शुरू हुई बारिश रविवार को भी रुक-रुक कर दिनभर होती रही, जिससे शहर में उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जलजमाव और सामान्य जनजीवन पर असर साफ देखा गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम छह बजे से लेकर रविवार सुबह 10 बजे तक 66.8 मिमी और रविवार सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक 23.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी. यानी दो दिनों में कुल मिलाकर करीब 90 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण यहां भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया था, जो सटीक साबित हुई. रविवार की सुबह मूसलाधार बारिश हुई, जबकि शाम चार बजे के बाद बारिश की तीव्रता में कुछ कमी देखी गयी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक शहर में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी. 30 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 1 जुलाई से लेकर 3 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. 4 से 6 जुलाई तक भी बादलों की आवाजाही और बारिश हो सकती है.रविवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है.
बारिश के इस दौर के बीच नगर निगम और प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ गयी हैं. कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जबकि ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है. मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है, विशेषकर उन दिनों में जब ऑरेंज या रेड अलर्ट जारी हो.अगले एक सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
शहर में अगले एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हवा में नमी रहेगी. तीन जुलाई तक दिन में एक बार मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

