Jamshedpur News :
टाटा स्टील कंपनी परिसर पीएच थ्री में रविवार की रात चोरी करते दो युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा. धराये युवकों में जुगसलाई पार्वती घाट के पास रहने वाला किशन सरदार और चरण सिंह शामिल है. पकड़े जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बिष्टुपुर थाना को सौंप दिया. इस मामले में टाटा स्टील के सुरक्षा अधिकारी शेखर मेहरा ने बिष्टुपुर थाना में किशन सरदार और चरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बिष्टुपुर थाना में पूछताछ के बाद दोनों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

