आदित्यपुर.
नगर निगम की देखरेख में आदित्यपुर के सतबोहिनी, सूर्य मंदिर के पास व ट्रांसपोर्ट कॉलोनी में चल रहे आरोग्य मंदिरों का जिले में आने वाले 18 प्रशिक्षु आइएएस नौ से 15 नवंबर के बीच भ्रमण करेंगे. इसको लेकर नगर निगम में मंगलवार को अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जन आरोग्य समिति की बैठक हुई. इसमें आरोग्य मंदिरों का लाभ दिलाने के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया. जिला स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष ने बताया कि आदित्यपुर, कृष्णापुर व सापड़ा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, जिसका संचालन स्वास्थ्य विभाग करता है, लेकिन उक्त तीनों आरोग्य मंदिरों का संचालन नगर निगम द्वारा किया जाता है. जानकारी नहीं होने की वजह से लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं, इसलिए जागरूक करने का निर्णय लिया गया. जन आरोग्य समिति में नगर निगम के प्रशासक अध्यक्ष, आरसीएच पदाधिकारी उपाध्यक्ष, केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी सचिव तथा सहिया, स्वयं सहायता समूह के सदस्य समेत कई अन्य लोग सदस्य होते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

