कमरे में सोफा पर बैठे हालत में मिली थी लाश, मां, भाई और बहन पहुंची
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी कुम्हार टोला में आरएसएस कार्यकर्ता व कारोबारी ऋषिकांत गुप्ता की बीते रविवार को कमरे में सोफे पर बैठे हालत में लाश मिली थी. परिवार वालों के आने के बाद बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया. ऋषिकांत गुप्ता की मां देवयंती गुप्ता, भाई विकास गुप्ता, बहन पिंकी साहू के अलावा अन्य परिजन बुधवार को सीतारामडेरा थाना पहुंचे. जिसके बाद शव लेने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया. इस मामले में मां देवयंती गुप्ता ने सीतारामडेरा थाना में लिखित शिकायत की है. ऋषिकांत गुप्ता मूल रूप से कोलकाता के हुगली जिला के उत्तरपाड़ा के रहने वाले थे. ऋषिकांत गुप्ता दो भाई और एक बहन थे.भाभी मायके से नहीं लौटी, तो भाई ने भी घर छोड़ा
मृतका की बहन पिंकी साहू ने बताया कि भाई की शादी हुई थी. उन्हें एक बच्चा भी था. बच्चा होने के एक माह बाद ही भाभी अपने मायके चली गयी, फिर वापस नहीं लौटी. कुछ दिनों बाद बड़े भाई ऋषिकांत गुप्ता ने भी घर छोड़ दिया और जमशेदपुर में बस गये. जमशेदपुर में भाई मनीहारी का कारोबार करते थे. वे पूर्व में किराये के घर में रहते थे. एक साल पूर्व ही उन्होंने घर खरीदा था. जिसके गृह प्रवेश में हमलोग सभी शामिल हुये थे. पिंकी साहू के अनुसार गत सप्तमी को वह हुगली आये थे. मां ने जमीन की मापी के लिये उन्हें बुलाया था.मालूम हो कि गत 13 अप्रैल को बाराद्वारी कुम्हार टोला में एक फ्लैट में आरएसएस कार्यकर्ता व कारोबारी ऋषिकांत गुप्ता का शव पुलिस ने कमरे से बरामद किया था. पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

