9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेल्को हत्याकांड मामले में प्रशासन पर सवाल: हर जगह पुलिस, फिर भी वारदात को अंजाम दे अपराधी फरार

टेल्को में रंजीत सिंह हत्याकांड मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. घटनास्थल के पास पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती हुई थी फिर भी ये घटना कैसे घटी. सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्यों कि पुलिस पदाधिकारियों के साथ वहीं पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है

टेल्को के सबुज कल्याण संघ के समक्ष सोमवार को दोपहर में हुई हत्या की वारदात से जिला प्रशासन की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. प्रशासन की ओर से सबुज कल्याण केंद्र को अतिसंवेदनशील पूजा पंडाल की श्रेणी में रखा गया था. घटनास्थल के पास पर्याप्त पुलिस के जवानों की तैनाती थी. इसके अलावा प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी भी मौके पर मौजूद थे.

पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारी को चुनौती देते हुए अपराधी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार होने में सफल रहे. प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार एक हवलदार सहित पांच सशस्त्र पुलिस बल, आठ लाठी बल, आठ महिला पुलिस, दो पदाधिकारी थाना स्तर से तैनात किये गये थे. इसके अलावा प्रशासन की ओर से एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. इनका मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया था.

इसके बावजूद अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब हो गये. दिन के उजाले में चार अपराधी आये. चार राउंड फायरिंग की. एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारा और आराम से निकल गये. यह स्थिति तब रही जब पूजा आयोजन से पहले प्रशासन की ओर से 48 पूजा पंडालों को अतिसंवेदनशील तथा छह पूजा पंडालों को संवेदनशील घोषित किया गया था. इन पूजा पंडालों के आसपास विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये अलग से निर्देश दिये गये थे. इसके बावजूद प्रशासनिक अमला अपराधियों के दिल-ओ-दिमाग में कानून का डर पैदा नहीं कर सका.

इधर हत्या की जानकारी मिलने पर झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल, जसवंत सिंह जसोल, सुखदेव सिंह बिट्टू, परमजीत सिंह टीएमएच के अलावा मृतक के घर पहुंचे. इस दौरान शैलेंद्र सिंह एवं भगवान सिंह ने एसपी सिटी से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel