जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच रविवार को शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग का प्लेऑफ मुकाबला खेला जायेगा. इस मुकाबले को जीतकर जमशेदपुर की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. हालांकि नॉर्थईस्ट से जेएफसी को सर्तक रहने की जरूरत है. इस सीजन जेएफसी की टीम को नॉर्थईस्ट ने लीग राउंड मुकाबले में दो बार हराया है. पिछले चार मैचों में नॉर्थईस्ट की टीम जेएफसी के खिलाफ अपराजित है. नॉर्थईस्ट ने इन चार मैचों में से तीन में जीत व एक ड्रॉ खेला है. ये दोनों टीमें आइएसएल के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ खेलेंगी. मैच से पूर्व जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने कहा कि यह मैच अन्य मैचों की तुलना में थोड़ा अलग है. इस मैच में गलती की गुंजाइश नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

