घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों को फेंके गये गर्म पानी और पत्थर
Jamshedpur News :
परसुडीह थाना अंतर्गत मकदमपुर में मंगलवार की शाम आपसी विवाद में झामुमो नेता मनुव्वर हुसैन के बेटे अरबाज हुसैन और भतीजा एहतेशाम हुसैन की शकील अहमद उर्फ प्याजू, सिकंदर समेत अन्य लोगों ने घेरकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. दोनों ने बचने का काफी प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने घेर कर उनकी पिटाई की. घटना की जानकारी मिलने पर जब घायलों के घरवाले पहुंचे, तो छत से उनलोगों पर गर्म पानी फेंका गया. इसके अलावा पत्थरबाजी भी की गयी. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. करीब एक घंटे तक हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर परसुडीह थाना की पुलिस पहुंची. इस संबंध में घायल अरबाज हुसैन ने परसुडीह थाना में मो. सिकंदर, उसके बेटे जावेद अली, शकील अहमद उर्फ प्याजू, मो. सहबाज उर्फ लल्ला, मो. अफजल, मो. अमजद, मो. नावेद, मो. नईम, मो. अख्तर उर्फ चिकू समेत अन्य के खिलाफ लाठी-डंडा, तलवार, बेस बैट से जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया है. इधर, घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है.कार से खींचकर की गयी पिटाई
घायल मो. अरबाज के अनुसार वह भाई एहतेशाम के साथ गाड़ी से घर लौट रहा था. रास्ते में मो. शकील के घर के पास पहुंचने पर उसका बेटा गाली-गलौज कर कार रुकवायी. फिर उनलोगों ने कार से खींचकर बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद है. घायल मो. एहतेशाम के पिता अनवर हुसैन ने बताया कि शकील उर्फ प्याजू, मो. सिकंदर, चिकू समेत अन्य के खिलाफ थाना में कई केस दर्ज हैं. लेकिन पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, जिसके कारण उनका मनोबल बढ़ा हुआ है. मो. शकील द्वारा जाली कागजात बनाकर लोगों को विदेश भेजने का झांसा भी दिया जाता है. पिछले दिनों भी उनलोगों द्वारा बस्ती में मारपीट की गयी थी. पुलिस हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करे. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पुलिस को मारपीट की तस्वीर मिली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष के बीच पूर्व से विवाद है. दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

