Jamshedpur News :
त्योहारी भीड़ को देखते हुए लगातार छठ स्पेशल ट्रेन का संचालन हो रहा है. इसके तहत 24 अक्तूबर को हावड़ा-नागपुर छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन हावड़ा से 24 अक्तूबर की रात 9:30 बजे खुलेगी, जो खड़गपुर होते हुए टाटानगर रात 2:35 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, दुर्ग, गोंदिया होते हुए नागपुर 25 अक्तूबर की शाम 6:20 बजे पहुंचेगी. त्योहारों की भीड़ को देखते हुए छठ पर कुल 12 जोड़ी ट्रेनें शुरू की गयी हैं, जिनमें 08183/08184 टाटा-बक्सर-टाटा साप्ताहिक विशेष ट्रेन भी शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

