Jamshedpur News :
कदमा थाना की पुलिस ने बुधवार को शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-3 टेंपो स्टैंड के पास एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गुरुवार को केस का उद्भेदन करते हुये सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार युवक मो. फहीमुद्दीन के पास से एक देसी पिस्तौल, एक चापड़ और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार फहीमुद्दीन पूर्व में आजादनगर में रहता था, वह जेल भी जा चुका है. जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन में किराये के मकान में रहता था. वह हथियार लेकर क्षेत्र में दहशत फैलाता था. जिसकी शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद डीएसपी मनोज ठाकुर और कदमा थाना प्रभारी आलोक दूबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. कदमा थाना में पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है