25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: XLRI के दीक्षांत समारोह में सर जहांगीर घांदी मेडल से सम्मानित होंगे हर्ष मारीवाला, इनको जानें

एक्सएलआरआई के 67वें कन्वोकेशन में मैरिको कंपनी के चेयरमैन हर्ष मारीवाला को सर जहांगीर घांदी मेडल फॉर इंडस्ट्रियल एंड सोशल पीस' से सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान हर्ष एक्सएलआरआई से पास आउट होने वाले 500 विद्यार्थियों को संबोधित भी करेंगे.

जमशेदपुर, संदीप सावर्ण : निजी क्षेत्र के देश के सबसे पुराने एवं प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई (XLRI) का 67वां दीक्षांत समारोह आगामी चार अप्रैल ( मंगलवार ) 2023 को होगा. इसमें मुख्य अतिथि एमएफसीजी कंपनी मैरिको के चेयरमैन हर्ष मारीवाला होंगे. वे एक्सएलआरआई से पास आउट होने वाले 500 विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. इस मौके पर एक्सएलआरआई की ओर से हर्ष मारीवाला को वर्ष 2022 का प्रतिष्ठित ‘सर जहांगीर घांदी मेडल फॉर इंडस्ट्रियल एंड सोशल पीस’ से सम्मानित किया जायेगा. समारोह के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. मौके पर टाटा स्टील इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के एमडी सह एक्सएलआरआई के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज एसजे, एक्सएलआरआई के डीन एकेडमिक्स प्रो डॉ संजय पात्रो समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद रहेंगे.

पद्मश्री अनु आगा से लेकर सीएम नीतीश कुमार एवं अरुंधती भट्टाचार्या को मिल चुका है अवॉर्ड

पिछले साल ये अवार्ड अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइज लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन डॉ प्रीथा रेड्डी को दिया गया था. जबकि वर्ष 2021 में बाटा कॉरपोरेशन के ग्लोबल सीईओ संदीप कटारिया को दिया गया था. वहीं, वर्ष 2020 में चेयरमैन संजीव मेहता को, 2019 में पद्मश्री अनु आगा को, वर्ष 2018 में टीवी मोहनदास पाई को, 2017 में आदि गोदरेज को, 2016 में सुनीलकांत मुंजाल को, वर्ष 2015 में मल्लिका श्रीनिवासन को, जबकि 2014 में एसबीआइ की प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्या को दिया गया था. 2013 का अवार्ड में शिव नादर को, 2012 में एनआर नारायण मूर्ति को वर्ष 2011 में बिहार के तत्कालीन सीएम नीतीश कुमार को सोशल इंजीनियरिंग के लिए उक्त अवार्ड से नवाजा गया था.

कौन हैं हर्ष मारीवाला

साल 1987 में हर्ष मारीवाला ने एफएमसीजी कंपनी मैरिको की स्थापना की थी. आज यह कंपनी 8000 करोड़ रुपये की हो चुकी है. हर्ष मारीवाला की कंपनी के ट्रांसफॉरमेशन में उन्हें कई चुनौतियों से जूझना पड़ा. अपने बेटे ऋषभ मारीवाला के साथ मिलकर हर्ष ने मैरिको का कायाकल्प कर दिया. हर्ष मारीवाला ने हाल में ही ‘हर्ष रियलिटीज: द मेकिंग ऑफ मैरिको’ नाम की एक किताब लिखी है. लॉकडाउन के दौर में साल 2020 में हर्ष ने यह किताब लिखी है. इसमें उन्होंने अपनी उद्यमी बनने की जर्नी और स्ट्रगल के बारे में जिक्र किया है.

Also Read: अनोखे अंदाज में झारखंड विधानसभा पहुंचे झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम, अपनी ही सरकार को घेरा, BJP का भी प्रदर्शन

क्या है सर जहांगीर घांदी मेडल

एक्सएलआरआई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के पूर्व चेयरमैन सर जहांगीर घांदी के सम्मान में संस्थान की ओर से 1966 में ‘सर जहांगीर घांदी मेडल फॉर इंडस्ट्रियल एंड सोशल पीस’ की शुरुआत की गयी. यह सम्मान उन हस्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने संस्थान के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया हो. साथ ही राष्ट्र के विकास में भी प्रभाव छोड़ा हो. देश के औद्योगिक एवं सामाजिक शांति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य को पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह सम्मान एक्सएलआरआई के कन्वोकेशन में प्रदान किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें