मैनेजर बोला- आगजनी में पांच लाख रुपये का नुकसान
Jamshedpur News :
गोविंदपुर थानांतर्गत घोड़ाबांधा स्थित ओला सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी ओला की गाड़ी में अचानक से आग लग गयी. आगजनी में ओला कंपनी की चार गाड़ियां जलकर पूरी तरह से राख हो गयी. आग लगने की सूचना गोविंदपुर पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गयी. इसके बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. आगजनी में करीब पांच लाख से ज्यादा का नुकसान होने की बात कही जा रही है. आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना रविवार देर रात की है. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात ओला सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी गाड़ियों में अचानक से आग लग गयी. आग की लपटें काफी तेजी से फैल गयी. जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. कुछ लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, मगर लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाया नहीं जा सका. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. ओला सर्विस सेंटर के मैनेजर पुरुषोत्तम ने बताया कि आग कैसे लगी, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्हें शक है कि किसी असामाजिक तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है. मैनेजर ने बताया कि आगजनी में पांच लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. गोविंदपुर पुलिस ने बताया कि आगजनी की घटना में चार गाड़ियां जली है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

