26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East singhbhum Kho-Kho team: पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो टीम घोषित

हजारीबाग में 6-8 जून तक आयोजित होने वाली 19वीं सब जूनियर स्टेट खो-खो प्रतियोगिता के लिए पूर्वी सिंहभूम टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है.

जमशेदपुर. हजारीबाग में 6-8 जून तक आयोजित होने वाली 19वीं सब जूनियर स्टेट खो-खो प्रतियोगिता के लिए पूर्वी सिंहभूम टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. टीम का चयन रविवार को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है. ट्रायल के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रवि शंकर, बलदेव सिंह मेहरा, श्याम शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे. इस चयन शिविर में 85 बालक व 55 बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. बालक टीम में नैतिक सुमन, रुद्र सिंह, सिद्धार्थ कुमार, आकाश राज, अंकुश कुमार चौधरी, आकाश राज, कृष्णा मिश्रा, आशु कुमार, अर्णव कुमार, रौनक श्रीवास्तव, भुवन दास , हर्षित कर्मकार, पीयूष कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, सुशांत कुमार, सन्नी कुमार, लुबिन हांसदा, आस्तिक महतो, धमेंद्र सोरेन, कौशिक कुमार राय व राजीव कुमार शामिल है. पुरुष टीम के कोच श्रीकांत व मोहनलाल को बनाया गया. दयाल सिंह मेहरा मैनेजर की भूमिका निभायेंगे. बालिका टीम में विजया पांडे, आयशा कुमारी, तारिणी राणा, रोशनी तिवारी, राधा कुमारी, निधि गोस्वामी, रागिनी राणा, पूजा राय, सृष्टि सिंह , संध्या झा, आराध्या श्रीवास्तव, आराध्या कुमारी , आयुषी कुमारी, नेहा मांझी, अदिति कुमारी, संध्या श्रीवास्तव , दीपिका रानी, रिया बहादुर शाही, अमृत कौर, शिखा राय को जगह दी गयी है. टीम की कोच आकांक्षा कुमारी होंगी. वहीं, टीम मैनेजर की भूमिका आशा कुमारी निभायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel