Jamshedpur News :
परसुडीह क्षेत्र के गदड़ा का मजदूर टाटा मोटर्स टाउन डिवीजन में काम करता था. लेकिन उसे पिछले एक महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा था. साथ ही उसे काम से भी बैठा दिया गया था. मजदूर ने इसकी जानकारी सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष सह झामुमो नेता राजेश सामंत को दी. संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने ठेकेदार से वार्ता कर उसे उसका फाइनल वेतन दिलाया. इस अवसर पर सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष सह झामुमो नेता राजेश सामंत, मुखिया शिवलाल लोहरा, शशि लोहरा, लक्ष्मण मुंडा, रूपम सिंह, छोटे सरदार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

